Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव के करीबी पर चला पटना हाईकोर्ट का डंडा, DM को भी मॉल बनाने पर रोक लगाकर जारी किया नोटिस

    By Arun AsheshEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 09:25 PM (IST)

    Lalu Yadav लालू यादव के करीबी और राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव का मॉल हाजीपुर के अनवरपुर चौक पर बन रहा है। श्रीवास्तव पर कैसरे हिंद की जमीन अपने नाम कराने का आरोप है। इसे लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस पर हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वैशाली के जिलाधिकारी से जनवरी के पहले सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

    Hero Image
    लालू यादव के करीबी पर चला पटना हाईकोर्ट का डंडा, DM को भी मॉल बनाने पर रोक लगाकर दिया नोटिस

    राज्य ब्यूरो, पटना। Lalu Yadav : पटना हाई कोर्ट ने हाजीपुर (वैशाली) के अनवरपुर चौक स्थित कैसरे हिंद की जमीन पर राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा कराए जा रहे माल के निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने वैशाली के जिलाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक वह अपना जवाब दायर करें। न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ में आदित्य आलोक की याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया।

    अधिवक्ता अभिषेक ने दाखिल की थी याचिका

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक ने बताया कि राजद नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिस जमीन पर माल का निर्माण कराया जा रहा है वह कैसरे हिंद की जमीन है। कैसरे हिंद की जमीन पर केवल सरकार का ही अधिकार हो सकता है।

    माल बनाने वाले विनोद कुमार श्रीवास्तव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निजी सहायक भी रह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जालसाजी कर कैसरे हिंद की जमीन का कागज उन्होंने अपने नाम से बनवा लिया हैं।

    विनोद श्रीवास्तव राजद संगठन में पदधारक भी हैं। वे 2014 का लोकसभा चुनाव पूर्वी चंपारण से राजद टिकट पर लड़े थे। पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था। उसमें भी उनकी हार हो गई थी।

    यह भी पढ़ें

    Prashant Kishor: 'इधर-उधर लटकने वाले बनेंगे PM?' नीतीश पर बिफरे PK ने कांग्रेस के पक्ष में घोली चाशनी, Lalu Yadav को भी लपेटा

    Lalu Yadav दिल्ली से लौटते ही बने नीतीश की 'शील्ड', अब मोदी का खेला खत्म... ये कहकर बता दिया 5 राज्यों का चुनावी रिजल्ट

    '...बच्चा मजदूर नहीं तो कलेक्टर बनेगा क्‍या', PK ने आर्केस्ट्रा नाच और पढ़ाई को लेकर भाजपा-राजद पर कसा तंज, लोगों को भी दिखाया आईना

    केंद्रीय मंत्री बोले- गरीब के बेटे को कमजोर करने की हो रही कोशिश, सुशील माेदी ने विशेष दर्जे को लेकर दिया बयान

    comedy show banner
    comedy show banner