Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...बच्चा मजदूर नहीं तो कलेक्टर बनेगा क्‍या', PK ने आर्केस्ट्रा नाच और पढ़ाई को लेकर भाजपा-राजद पर कसा तंज, लोगों को भी दिखाया आईना

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 12:01 PM (IST)

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों पद यात्रा पर हैं। वह पूरे बिहार का दौरा करते हुए लोगों को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर प्रशांत किशोर भाजपा जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा और राजद के वोटरों को बंधुआ मजदूर तक कह दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कहीं आर्केस्ट्रा का नाच आ जाए तो पूरा गांव टूट पड़ता है।

    Hero Image
    चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर

    डिजिटल डेस्क, पटना। जनसुराज पदयात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार आए दिन बिहार में राज्य सरकार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। इन दिनों वह बिहार भर की पद यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वह जगह-जगह पर लोगों को मंच से संबोधित भी करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में नहीं हो रही पढ़ाई

    इस वक्त जनसुराज पदयात्रा मधुबनी जिले में पहुंची है। यहां लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी भी स्कूल में चले जाइए, कहीं पढ़ाई नहीं हो रही है।

    दिन भर बच्चे घूम रहे हैं, अभिभावकों को कोई चिंता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर यहां नाच आ जाए तो दस हजार आदमी जाएगा वलगर नाच देखने के लिए, लेकिन वही लोग विद्यालय में पढ़ाई हो या नहीं हो कोई, इसे कोई देखने नहीं जाएगा। 

    उन्होंने कहा कि बच्चा स्कूल में पढ़ रहा है या नहीं पढ़ रहा है, ये देखने कोई नहीं जाता है। पीके ने आगे कहा कि जब बच्चा पढ़ेगा ही नहीं तो मजदूर नहीं तो कलेक्टर बनेगा। उन्होंने कहा कि कोई मुखिया या विधायक बन जाए, अगर बच्चा अनपढ़ है तो उसे कोई डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर नहीं बना सकता है। 

    सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था खराब

    इसके अलावा, प्रशांत किशोर ने भाजपा और राजद के वोटरों को भी घेरा। उन्होंने कहा कि जिस गली में जाइए तो लोग कहते हैं कि सड़क, नली और स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है।

    इसका विभाग देखने वाले मंत्री तेजस्वी यादव हैं। लोग भाजपा के डर से राजद को वोट देते हैं। उन्होनें कहा कि केवल लालटेन के वोटर ही बंधुआ मजदूरी नहीं कर रहे हैं, भाजपा समर्थकों का भी वही हाल है।  

    यह भी पढ़ें- 'पियवा से पहिले हमार रहलू', वरमाला के बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन; मंडप में जमकर हुआ बवाल

    यह भी पढ़ें- 'अपनी जाति के नेताओं को भी झाड़ू मारकर भगाना होगा', जानें मधुबनी में क्यों भड़क गए प्रशांत किशोर?