Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav: 'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

    लालू यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नवादा में नीतीश को देखकर-सुनकर बहुत पीड़ा हुई। शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी-शाह को पराजित करने के लिए नीतीश कुमार ने पूरी ताकत लगा दी थी। वे मोदी के विकल्प के रूप में उभरे भी लेकिन कल उन्हें नवादा में सुनना देखना पीड़ा दायक रहा।

    By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    'मेरा नीतीश के साथ पुराना संबंध...', लालू के करीबी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि कल नवादा में नीतीश जी को सुनना और देखना बहुत ही पीड़ादायक था। उनके साथ मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है।

    उन्होंने कहा कि नीतीश पहली बार भाजपा को छोड़ कर उस गठबंधन से बाहर आए थे तो लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में उनकी पहल पर राजद, कांग्रेस तथा अन्य दलों के साथ मिल कर गठबंधन बना था। उन्हीं के नेतृत्व में वह चुनाव लड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवानंद ने कहा कि मोदी-शाह को पराजित करने के लिए नीतीश कुमार ने पूरी ताकत लगा दी थी। वे मोदी के विकल्प के रूप में उभरे भी, लेकिन कल उन्हें नवादा में सुनना देखना पीड़ा दायक रहा। उन्होंने जो भी कहा वह स्तब्ध करने वाला था।

    राजद ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

    राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं को प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सुरेश पासवान को औरंगाबाद, शक्ति सिंह यादव को नवादा, गया के लिए आजादी गांधी, जमुई के लिए फुलेना सिंह, बांका के लिए मधु मंजरी को प्रभारी बनाया गया है।

    इसी प्रकार पूर्णिया में मुन्ना यादव, मो. शमीम अहमद को प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। इनके अलावा सुपौल में भीम प्रसाद यादव, अररिया में विजय कुमार मंडल, अजय कुमार सिंह, मधेपुरा में अशोक कुमार सिंह, दरभंगा में अनिल सहनी, उजियारपुर में सुनील कुमार पुष्पम, मुंगेर में विजय सम्राट समेत अन्य लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद को बड़ा झटका! लालू की 'लालटेन' छोड़ इन नेताओं ने थामा BJP का 'कमल', सियासी पारा हाई

    ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज