Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashwini Choubey: 'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:19 PM (IST)

    चौबे 2014 और 2019 में बक्सर से भाजपा टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में चौबे ने कहा- आप देखते रहिए। कुछ नया होने वाला है। क्या होगा यह मुझे भी पता नहीं। उन्होंने कई बार पूछने के बाद भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया कि वह बक्सर से भाजपा के नए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए वोट मांगने जाएंगे।

    Hero Image
    'कुछ नया होने वाला है...'; टिकट कटने के 15 दिन बाद बोले अश्विनी चौबे; सियासी हलचल तेज

    राज्य ब्यूरो, पटना। बक्सर लोकसभा क्षेत्र से टिकट कटने के पंद्रह दिन बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को मुंह खोला तो भाजपा के प्रति आभार के साथ नाराजगी का भी भाव था। आभार इसलिए कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया। नाराजगी का कारण यह कि पार्टी ने बिना कुछ बताए बेटिकट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौबे 2014 और 2019 में बक्सर से भाजपा टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में चौबे ने कहा- आप देखते रहिए। कुछ नया होने वाला है। क्या होगा, यह मुझे भी पता नहीं। उन्होंने कई बार पूछने के बाद भी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया कि वह बक्सर से भाजपा के नए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए वोट मांगने जाएंगे।

    'मैं बक्सर का हूं और यहीं रहूंगा'

    तिवारी पर बाहरी उम्मीदवार का ठप्पा लगता है। चौबे ने कहा- मैं बक्सर का हूं और यहीं रहूंगा भी। मैं बाहरी नहीं हूं। अगली रणनीति के बारे में पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन से जुड़ा हूं। जेपी ने 72 की उम्र में आन्दोलन किया था। मेरी उम्र भी 72 वर्ष हो गई है।

    'मैं फकीर हूं...'

    हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि वह भी इस उम्र में आंदोलन करेंगे। चौबे ने कहा कि मेरा कसूर यही था कि मैं फकीर हूं। मैंने कभी अपने या स्वजन के लिए टिकट की मांग नहीं की। मैं विधानसभा का पांच और लोकसभा का दो चुनाव जीत चुका हूं। संघ से मेरा बचपन से नाता रहा है।

    उन्होंने कहा कि 13-14 साल की उम्र में पहली बार जेल गया था। सड़क से संसद तक संघर्ष करता रहा हूं। संघर्ष और सत्य ही हमारी पूंजी है। उन्होंने कहा कि टिकट कटने को लेकर उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। हम नीलकंठ धारी हैं। हम रामकाज के लिए हैं।

    ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की कुर्सी जाएगी...', तो ये है मुकेश सहनी का असली प्लान!

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: आखिर पप्पू ने वही किया जो चाहते थे, लालू यादव को दे दी डबल टेंशन!