लालू-तेजस्वी ने संजय लीला भंसाली मामले पर कहा, भाजपा बताए जंगलराज कहां है
राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा करते हुए भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि बताएं जंगलराज कहां है?
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा करते हुए भाजपा पर आरोप लगया है कि यही अगर बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहा होता। बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है।
लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संजय लीला भंसाली पर हुए हमले पर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी का हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है।
यह भी पढ़ें: विवादित बयान पर अडिग हैं शरद, बोले- गलत क्या कहा? नोटिस आएगी तो देखेंगे
उन्होंने कहा कि मैं तो बॉलीवुड के लोगों को न्यौता देता हूं कि आप बिहार आइए और इसके सुनहरे इतिहास और सांस्कृतिक विरासत और इसके विकास की कहानी को फिल्माइए।
यह भी पढ़ें: लालू ने कर्पूरी जयंती समारोह में कहा, मंडल कमीशन पर लिखूंगा किताब
मैं संजय लीला भंसाली जी को बिहार में आमंत्रित करता हूं कि पद्मावती की शूटिंग का जो हिस्सा बिहार में फिल्माया जाना है, आकर शूट करें सरकार पूरी सुरक्षा देगी। बेवजह बिहार को लोग बदनाम करते रहते हैं, बीजेपी शासित प्रदेशों में ही जंगलराज व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।