Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना डीएम से फोन पर बोले खेमका के स्वजन, 'हमारे घर मर्डर हो गया है, मदद करें' SP-DSP फोन नहीं उठा रहे

    पटना में शुक्रवार को राज्य के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी। घर के बाहर स्कूटी से आए एक अपराधी ने सिर पर गोली मारकर उनकी जान ली थी। मामले में शनिवार को राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।

    By Akshay Pandey Edited By: Akshay Pandey Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    घटना के बाद जांच करने पहुंचे पुलिस जवान। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना में शुक्रवार की रात व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। शनिवार को खेमका के स्वजनों से मुलाकात के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि पीड़ित परिवार ने सीनियर एसपी, डीएसपी और स्थानीय थाने को फोन किया, पर किसी ने कॉल नहीं उठाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

    पटना के जिलाधिकारी डा. त्यागराज ने दो बार कॉल करने के बाद फोन उठाया, तब स्वजनों ने उन्हें बताया कि हमारे घर पर लाश पड़ी है, मदद करिए। राजेश ने कहा कि स्थानीय थाने की पुलिस सूचना देने के तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। पोस्टमॉर्टम में छह घंटे लग गए। यह कैसी व्यवस्था है?

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दें इस्तीफा

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। बिना हेलमेट के बाइक चलाइए, तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती है। राजेश ने कहा कि मामले में नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि सड़कों पर उतरकर एनडीए सरकार का विरोध करें। 

    हत्याकांड की हो सीबीआई जांचः पप्पू

    इधर, गोपाल खेमका हत्या मामले में शनिवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पटना में सड़क पर उतर गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रोड पर उतरे पप्पू ने खेमका हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर भी हमला किया। 

    बिहार सरकार बदलना आवश्यक: शमा मोहम्मद

    कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि यह गंभीर बात है कि राजधानी में पुलिस स्टेशन के पास इतनी बड़ी वारदात हुई। इसके पहले 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसे अस्पताल में भर्ती तक नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। कांग्रेस इसी लिए कह रही है कि सरकार को बदलना आवश्यक है। हम सरकार बदलेंगे भी। 

    यह भी पढे़ं-

    Bihar Crime: उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम

    गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक्शन में मुख्यमंत्री, डीजीपी से बोले नीतीश; कठोर कार्रवाई करें