Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:38 AM (IST)

    पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात पौने 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    Hero Image
    उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस (फोटो- जागरण)

     जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात पौने 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर में सटाकर गोली मारी

    गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।

    घटना के बाद स्वजन गुस्से में हैं। आरोप लगाया जा रहा कि घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। वर्ष 2018 में इनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे

    जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे, अभी सदस्य थे।

    घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव व अन्य उनके घर पहुंचे। छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि 300 सौ मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए।

    2018 में गोपाल खेमका के बेटे को मार डाला था

    वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस मामले में मस्तु सिंह नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। जेल से िनकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।