गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक्शन में मुख्यमंत्री, डीजीपी से बोले नीतीश; कठोर कार्रवाई करें
पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक पास राज्य के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके पहले साल 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की वैशाली में जान ली गई थी। गोपाल की हत्या को लेकर शनिवार को नीतीश कुमार ने डीजीपी के साथ बैठक की।

राज्य ब्यूरो, पटना। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विधि-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें। बिना किसी भेदभाव के जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। घटना के पीछे अगर किसी प्रकार की साजिश है, तो उसकी भी जांच की जाए और जांच के पश्चात कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विधि-व्यवस्था की उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने डीजीपी से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करने वाला कोई भी हाे उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाएं। इसे ससमय पूरा किया जाए ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम करे।
पटना में की थी हत्या
बता दें कि पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक पास राज्य के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पीएमसीएच भेजा गया है। वर्ष 2018 में इनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय परिवार ने पुलिस जांच पर अंगुली उठाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।