BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ फिर सड़क पर उतरे खान सर, बोले- री-एग्जाम से सरकार को फायदा होगा
ग्लोबल स्टडीज के संचालक खान सर (Khan Sir) बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ एक बार फिर सड़क पर उतर गए हैं। वह बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद करने और री-एग्जाम कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। खान सर ने साफ-साफ कहा कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली हुई है और अगर री-एग्जाम होगा तो इससे सरकार को फायदा होगा।

जागरण टीम, पटना। बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद करने और दोबारा से परीक्षा कराने की मांग को लेकर एक बार फिर खान सर (Khan Sir Protest) सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे। खान सर ने यह भी कहा कि छात्रों की री-एग्जाम की मांग एकदम जायज है।
बता दें कि 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को रद कर फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर एक बार फिर से बड़ी संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतरे हैं।
VIDEO | Faisal Khan, popularly known as Khan Sir leads a protest in support of BPSC students in Patna, Bihar. Here's what he said:
"Government will benefit the most from re-exam. The demand for re-exam is not wrong."
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/W8zkwyC8Dm
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
'बिहार सरकार को री-एग्जाम से फायदा होगा'
'ग्लोबल स्टडीज' के संचालक खान सर ने कहा कि अगर री-एग्जाम होगा तो सबसे ज्यादा फायदा बिहार सरकार का ही होगा। ये इनके फायदे के लिए ही हम कह रहे हैं।

#WATCH | Patna, Bihar | Educator and YouTuber Faizal Khan, popularly known as Khan Sir, says, "...We want a re-exam, and the government will conduct the re-exam (for 70th BPSC). We don't have any political aspirations. Re-exam is good for the government. If they will conduct it,… https://t.co/W3F6VTlCOV pic.twitter.com/4T0F1vYAfI
— ANI (@ANI) February 17, 2025
'परीक्षा में धांधली हुई'
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि री-एग्जाम की मांग किसी भी तरह से गलत नहीं है। परीक्षा में धांधली हुई है। मैं मीडिया के साथियों का भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी बात को गंभीरता से उठाया है।
खान सर बोले, अगर री-एग्जाम होगा तो सरकार को युवाओं का गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा। चुनाव में सरकार को इससे फायदा होगा।

बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी (BPSC 70th Exam Protest) के नए सिरे से आयोजन को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर खान सर (Khan Sir News) और रहमान जी के साथ प्रदर्शन के लिए अभ्यर्थी जुटने लगे हैं। काफी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।