Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ फिर सड़क पर उतरे खान सर, बोले- री-एग्जाम से सरकार को फायदा होगा

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 02:06 PM (IST)

    ग्लोबल स्टडीज के संचालक खान सर (Khan Sir) बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ एक बार फिर सड़क पर उतर गए हैं। वह बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद करने और री-एग्जाम कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। खान सर ने साफ-साफ कहा कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली हुई है और अगर री-एग्जाम होगा तो इससे सरकार को फायदा होगा।

    Hero Image
    बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ फिर सड़क पर उतरे खान सर (फाइल फोटो PTI)

    जागरण टीम, पटना। बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद करने और दोबारा से परीक्षा कराने की मांग को लेकर एक बार फिर खान सर (Khan Sir Protest) सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे। खान सर ने यह भी कहा कि छात्रों की री-एग्जाम की मांग एकदम जायज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को रद कर फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर एक बार फिर से बड़ी संख्या में छात्र पटना की सड़कों पर उतरे हैं।

    'बिहार सरकार को री-एग्जाम से फायदा होगा'

    'ग्लोबल स्टडीज' के संचालक खान सर ने कहा कि अगर री-एग्जाम होगा तो सबसे ज्यादा फायदा बिहार सरकार का ही होगा। ये इनके फायदे के लिए ही हम कह रहे हैं।

    'परीक्षा में धांधली हुई'

    उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि री-एग्जाम की मांग किसी भी तरह से गलत नहीं है। परीक्षा में धांधली हुई है। मैं मीडिया के साथियों का भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारी बात को गंभीरता से उठाया है।

    खान सर बोले, अगर री-एग्जाम होगा तो सरकार को युवाओं का गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा। चुनाव में सरकार को इससे फायदा होगा।

    बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी (BPSC 70th Exam Protest) के नए सिरे से आयोजन को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर खान सर (Khan Sir News) और रहमान जी के साथ प्रदर्शन के लिए अभ्यर्थी जुटने लगे हैं। काफी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।

    ये भी पढ़ें- BPSC AE Answer Key: रिलीज हुई बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती की फाइनल आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड

    ये भी पढ़ें- BPSC: बिहार सिमुलतला आवासीय शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए इस तारीख से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल