BPSC AE Answer Key: रिलीज हुई बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती की फाइनल आंसर-की, इस लिंक से करें डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर सिविल मैकेनिकल भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद पोर्टल पर प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी की गई थी। वहीं अब आयोग की ओर से फाइनल उत्तरकुंजी रिलीज कर दी गई है। परीक्षार्थी इसे आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग ने हिंदी, इंग्लिश, जनरल स्टडीज और सिविल इंजीनियरिंग के विभिन्न पेपर के लिए अंतिम उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर रिलीज की है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी उत्तरकुंजी देख सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। इसके अनुसार, 18 और 19 दिसंबर, 2024 को विज्ञापन संख्या- 32/2024 एवं 33/2024 के तहत आयोजित हुई असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगिता परीक्षा के सभी विषयों के लिए पहले जारी हुई उत्तरकुंजी पर हाल ही में समीक्षा की गई थी। जांच के बाद विषय विशेषज्ञों की समिति द्धारा तैयार किए गए फाइनल अंतिम उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर 11 फरवरी, 2025 से उपपलब्ध रहेंगे। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 113 रिक्तियां सहायक अभियंता (सिविल) के लिए और 5 सहायक अभियंता (मैकेनिकल) पद के लिए निर्धारित किए गए हैं।
.jpg)
BPSC Assistant Engineer Final Answer Key 2024: बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा की फाइनल उत्तरकुंजी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर एई फाइनल उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें। यहां, उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद, संबंधित विषयों के अनुसार, उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करने के अलावा, हाल ही में आयोग की ओर से सिमुलतला आवसीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत, इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट 10 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को परीक्षा के अगले चरण में शामिल होना होगाा। इस संंबंध में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।