BPSC: बिहार सिमुलतला आवासीय शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए इस तारीख से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल
बिहार सिमुलतला आवासीय शिक्षक शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अन्य श्रेणियों के लिए 750 रुपये देना होगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 10 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक / उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती से जुड़ी अहम अपडेट है। राज्य लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी 18 फरवरी से मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मार्च, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि, विज्ञापन संख्या- 29/ 2024 शिक्षा विभाग, बिहार पटना के अंतर्गत सिमुलतला आवसीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक शिक्षक के 41 और उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल 21 पदों पर नियुक्ति के लिए 16अगस्त, 2024 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों से मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। माध्यमिक शिक्षक के कुल 41 पदों में अनारक्षित वर्ग में 16, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 04, अनुसूचित जाति 07, अनुसूचित जनजाति में 1 पद को भरा जाएगा। इसके अलावा, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग में 7 और पिछड़ा वर्ग में 5 खाली पदों को भरा जाएगा।
BPSC SAV Teacher Main Exam 2025: उच्च माध्यमिक शिक्षक के 21 पदों पर होगी भर्ती
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए कुल 21 पद निर्धारित किए गए हैं। इसमें, अनारक्षित वर्ग के 08, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 2 और अनूसचित जाति श्रेणी के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 04 और पिछड़ा वर्ग के 2 पदों को भरा जाएगा।
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं, जिनमें प्रीलिम्स, मुख्य और इंटव्यू शामिल हैं। फिलहाल, प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। अब आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा कराई जाएगी। मेन एग्जाम दो पालियों में होगा। दो पालियों में से एक में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरी शिफ्ट में विद्यालयमें स्वीकृत पद से जुड़े विषय के प्रश्न होंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।