Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इतने बजे तक ही मिलेगा प्रवेश, चेक करें अन्य गाइडलाइंस

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:54 PM (IST)

    बिहार बोर्ड मैट्रिक के अलावा फिलहाल बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही है। बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 तक कंडक्ट कराई जाएगी जबकि 10वीं के एग्जाम 25 फरवरी 2025 को समाप्त होंगी। दसवीं कक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में 10 से 20 जनवरी तारीख के बीच कराए गए थे। अब थ्योरी एग्जाम होंगे।

    Hero Image
    Bihar Board Matric Exam 2025: 17 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी बिहार बोर्ड 1वीं की परीक्षाएं

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं आगामी 17 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं 25 फरवरी, 2025 तक संचालित की जाएंगी। बोर्ड की ओर से एग्जाम के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, बोर्ड की आरे से इस कक्षा की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, स्टूडेंट्स को समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से आने वाले छात्र- छात्राओं को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड का कहना है कि, केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले सेंटर पर एंट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले एंट्री गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी समय के अनुसार, एग्जाम भवन में प्रवेश करना सुनिश्श्चित करें। देरी से पहुंचने की स्थिति में उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके कारण परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जवाबदेही परीक्षार्थी की होगी। स्टूडेंट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे- स्मार्ट फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच सहित कोई भी डिवाइस अपने साथ लेकर न जाएं। अगर कोई भी छात्र या छात्रा इस डिवाइस के साथ पकड़ी जाती है तो फिर उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    इसके पहले बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर भी निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत, 5 फरवरी, 2025 तक एग्जाम में 5 फरवरी, 2025 तक परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनने पर छूट दी गई थी। बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि, स्टूडेंट्स इस तारीख तक जूते- मोजे पहन सकते हैं।

    बता दें कि, बिहार बोर्ड की ओर से पिछले कुछ सालों से 10वीं की परीक्षाएं अन्य बोर्ड के मुकाबले जल्दी आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं के साथ-साथ बोर्ड की ओर से परिणाम भी पहले घोषित किए गए हैं। पिछले साल 23 मार्च, 2024 को  12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे। परीक्षा का पास प्रतिशत  87.21 दर्ज किया गया था। इसके कुछ दिन बाद यानी कि 31 मार्च, 2025 को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे। संभावना है कि बिहार बोर्ड इस वर्ष भी यही पैटर्न फॉलो करें, हालांकि सटीक अपडेट प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें। 

    यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam: 5 फरवरी तक 12वीं की परीक्षा में पहन कर आ सकते हैं जूते-मोजे, बिहार बोर्ड ने जारी किए निर्देश