Bihar Board Exam: 5 फरवरी तक 12वीं की परीक्षा में पहन कर आ सकते हैं जूते-मोजे, बिहार बोर्ड ने जारी किए निर्देश
12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा जीव विज्ञान के पेपर से शुरू होगी। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में पहले दिन सुबह की पाली में दर्शनशास्त्र और दोपहर की पाली में अर्थशास्त्र के पेपर से परीक्षा की शुरुआत होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। दसवीं की परीक्षाएं भी फरवरी में ही कराई जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राएं अब 5 फरवरी, 2025 तक एग्जाम में जूते-मोजे पहनकर सेंटर पर आ सकते हैं। बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीएसईबी ने कहा है कि, फिलहाल मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्रहित में 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 में 1 फरवरी से 5 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित एग्जाम में स्टूडेंट्स को परीक्षा भवन में जूते- मोजे पहनकर आने की अनुमति होगी। पांच तारीख बीतने के बाद बोर्ड की ओर से फिर से इस संबंध में समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
बिहार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं के एग्जाम सेंटर पर जूते-मोजे पहनकर आने पर रोक है, लेकिन अब बोर्ड की ओर से फिलहाल 5 तारीख तक के लिए इसमें छूट दे दी गई है।बोर्ड की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #InterExam2025 pic.twitter.com/0h0X3QlR6y
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 29, 2025
BSEB Class 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड ने स्थापित किया कंट्रोल रूम
बोर्ड ने 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जो कि 31 जनवरी से 15 मार्च के बीच एक्टिव रहेगा। बोर्ड ने इस रूम के लिए नंबर भी शेयर किए हैं, जो कि इस प्रकार हैं- 0612-2232257 और 0612-2232227 है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करें। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि एक बार गेट बंद होने के बाद किसी भी स्टूडेंटस को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
BSEB Class 12th Exam 2025: दो पालियों में आयोजित होगी बिहार बोर्ड 12वीं कपरीक्षा
बीएसईबी की ओर 1 से 15 फरवरी तक बिहार बोर्ड कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इसके तहत, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से संचालित की जाएगी। परीक्षा के लिए हॉल टिकट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी परीक्षा से जुड़े अन्य निर्देश एडमिट कार्ड में चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।