Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar D.El.Ed 2025: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:36 AM (IST)

    इस एग्जाम के लिए आवेदन किरने वाले सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 960 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी एवं एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 760 रुपये है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

    Hero Image
    Bihar D.El.Ed 2025: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी थी।

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के मुताबिक, अब कैंडिडेट्स 27 जनवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। राज्य के विभिन्न संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की सोच रहे और कैंडिडेट्स के पास बेहतर मौका है, वे फटाफट अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी, 2025 को शुरू हुई थी। वहीं, कैंडिडेट्स को 22 जनवरी, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। हालांकि, अब बिहार बोर्ड की ओर से यह तारीख आगे बढ़ा दी गई है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

    Bihar D.El.Ed 2025 Registration:बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर deledbihar.com जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध बिहार बीएसईबी D.El.Ed 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा। एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। यहां, पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    बिहार बोर्ड की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है, जिसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।

    बता दें कि, डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा। परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी। प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाएंगे। इस संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: BPSC 70th Result OUT: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

    comedy show banner