Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70th Result OUT: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:46 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) की ओर परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी। वहीं अब परीक्षार्थियों को परिणाम का इंतजार था जो आज खत्म हो गया है। बीपीएससी रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से की गई है। इस परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया गया था। वहीं री-एग्जाम 04 जनवरी 2025 को कंडक्ट कराया गया था।

    Hero Image
    BPSC 70th Result: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नतीजे

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज, 23 जनवरी, 2025 को घोषित कर दिया गया है। नतीजों का एलान आज शाम को किया गया है है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी की ओर से प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2024 को किया गया था। इस दौरान, पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र में अभ्यर्थियों के हंगामा करने की बात सामने आई थी। कैंडिडेट्स का कहना था कि, सेंटर पर पेपर देर से आए थे और उनकी सील खुली हुई थी। धीरे-धीरे यह बवाल बढ़ता गया और कैंडिडेट्स एग्जाम रद्द करने की मांग करने लगे थे।

    BPSC 70th Result 2024 Merit list link

    BPSC 70th Result 2025: 4 जनवरी, 2025 को दोबारा आयोजित हुई थी परीक्षा 

    आयोग ने 4 जनवरी, 2025 को इस सेंटर पर दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद, आयोग ने अब परीक्षा और री-एग्जाम दोनों की ही उत्तरकुंजी भी रिलीज कर दी है। इसके बाद, अब उम्मीदवारों को नतीजो का इंतजार है, जो कि आज समाप्त हो सकता है। बता दें कि, इस परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा। बीपीएससी 70वें सीसीई प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन, गणित, इतिहास और अंग्रेजी विषयों से जुड़े सवाल पूछे गए थे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो  करके अभ्यर्थी आसानी से नतीजे चेक कर सकेंगे। साथ ही, प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। 

    BPSC 70th Result 2025: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब इसे देखें और चेक करके प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

    बता दें कि यह भी अपडेट आ रही है कि इस भर्ती के लिए पदों की संख्या में बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: BPSC 70th result 2024: घोषित हुआ बीपीएससी 70th प्रीलिम एग्जाम रिजल्ट, 21581 अभ्यर्थी हुए सफल, कैटेगरी वाइज यहां से चेक करें कटऑफ