Tejashwi Yadav या... किसकी वजह से महारैली में उमड़ी थी भीड़? मांझी ने इस दिग्गज नेता को दिया क्रेडिट, कर दी बड़ी अपील
Bihar Politics राजद की महारैली पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है। रैली में जुटी भीड़ का श्रेय मांझी सीपीआई (एमएल) को दिया है। इसको लेकर मांझी ने एक ट्वीट भी किया है। मांझी ने कहा कि राजद एंड कंपनी को दीपांकर जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके बदौलत आज राजद द्वारा आयोजित “नुक्कड़ सभा” को “रैली” की संज्ञा दी जा रही है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अक्सर राजद पर हमला बोलते हैं। तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी ने भव्य रैली का आयोजन किया था। इसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार भर में घूमकर लोगों को आमंत्रित किया था।
इस महारैली में भारी भीड़ देखने को मिली। इस रैली के बाद बिहार सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव और लालू यादव के साथ तमाम विपक्ष के नेताओं को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मांझी ने एक ट्वीट के जरिए इस रैली पर तंज कसा है।
लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचतें तो ये रैली “नुक्कड़ सभा” बनकर रह जाती- मांझी
मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा कि A to Z का दावा करने वाली पार्टी की रैली में आज अगर लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचतें तो ये रैली “नुक्कड़ सभा” बनकर रह जाती। राजद (RJD) एंड कंपनी को दीपांकर जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके बदौलत आज राजद द्वारा आयोजित “नुक्कड़ सभा” को “रैली” की संज्ञा दी जा रही है।
A to Z का दावा करने वाली पार्टी की रैली में आज अगर लाल झंडा बरदार नहीं पहुंचतें तो ये रैली “नुक्कड़ सभा” बनकर रह जाती।
राजद एंड कंपनी को दीपांकर जी का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके बदौलत आज राजद द्वारा आयोजित “नुक्कड़ सभा” को “रैली” की संज्ञा दी जा रही है।@AHindinews @ANI pic.twitter.com/5zUUBtHSeg
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 3, 2024
गौरतलब है कि, इससे पहले बिहार में फ्लोर टेस्ट के तुरंत बाद मांझी ने राजद और तेजस्वी यादव पर हमला बोला था। तब उन्होंने कहा था कि खेला के अम्पायर HAM थें,आउर दूसरा लोग बिना अम्पायर के खेला करना चाहता था। ऐसा है, बिना अम्पायर के निर्देश के खेला किजिएगा तो अपना ही नुकसान होगा, वही हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।