Bihar Crime News : दंपती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ब्रह्मस्थान के पास पीपल के पेड़ पर लटके मिले शव
Bihar Crime News बिहार के मुजफ्फरपुर में कर्ज वसूली के दबाव के चलते एक दंपती के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। स्वजन ने कर्जदाता समूहों और कंपनी पर वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। दंपती ने फांसी लगाई थी। दोनों के शव ब्रह्मस्थान के पास पीपल के पेड़ से लटके मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संस, ढोली (मुजफ्फरपुर)। Bihar Crime News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बुजुर्ग दंपती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दंपती के शव उनके घर से कुछ दूर मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव के वार्ड-11 निवासी 60 वर्षीय शिवन दास एंव उसकी पत्नी देवी ने 55 वर्षीय भुखली देवी अपने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
दंपती के शव उनके घर से कुछ दूर स्थित ब्रह्मस्थान के पास पीपल के पेड़ पर फंदे से लटके मिले हैं। घटना के सूचना के बाद सकरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबध में उसके पुत्र रामबाबू दास एंव पुत्र वधू किरण देवी ने बताया कि दंपती ने विभिन्न समूहों एवं कंपनी के माध्यम से ऋण लिया था।
ऋण वसूली के लिए हमेशा कंपनी के लोगों के द्वारा दबाव बनाया जाता था, जिस कारण से माता-पिता पिछले सात-आठ दिन से गायब थे।
उन्होंने कहा कि आज लोगों के सूचना के बाद देखने आए तो ब्रह्मस्थान के पास पीपल के पेड़ पर दोनेां के शव लटके हुए थे।
जांच होनी चाहिए
सकरा वाजिद के सरपंच कुंदन तिवारी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी एवं समूहों के द्वारा बैगर जांच पड़ताल के श्रृण उपलब्ध करवाए जाते हैं और वसूली के लिए दबाव बनाया जाता है। इसकी जांच होनी चाहिए।
सकरा थाने के दारोगा राहुल कुमार ने बताया कि दोनों का शव पीपल के पेड़ की टहनी पर लटका हुआ था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके पुत्र के द्वारा जो भी लिखित शिकायत दी जाएगी, उस अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।