Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: 50 दिन पहले किडनैप किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, परिवार ने घर में रखने से किया इनकार, फिर ...

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    बिहार में मुजफ्फरपुर के एक मोहल्ले से अपहृत किशोरी पुलिस को सरैयागंज इलाके में मिली है। पुलिस ने उसके साथ पकड़ाए आरोपित युवक को जेल भेज दिया है। किशोरी का कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। किशोरी के स्वजन ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में किशोरी को शनिवार को बेगूसराय स्थित एक बालिका गृह में भेज दिया गया।

    Hero Image
    अपहृत किशोरी को घर में रखने से इन्कार, भेजी गई बेगूसराय। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से किडनैप किशोरी सरैयागंज इलाके में पुलिस को मिली है। पुलिस ने उसके साथ पकड़ाए आरोपित युवक को जेल भेज दिया है। किशोरी का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी के स्वजन ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस अभिरक्षा में किशोरी को शनिवार को बेगूसराय स्थित एक बालिका गृह में भेज दिया गया।

    नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे बालिक गृह भेज दिया गया है।

    किशोरी की मां ने पुत्री के अपहरण के 50वें दिन 28 फरवरी को नगर थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसमें बालूघाट के युवक किशन सहनी को नामजद आरोपित किया था।

    प्राथमिकी में कहा था कि वह राशन लाने गई थी। इस बीच आरोपित घर में घुसकर पुत्री के साथ मारपीट कर अपने साथ बाइक पर ले गया।

    आरोप लगाया कि शादी की नीयत से आरोपित युवक ने पुत्री का अपहरण कर ले गया था। घर आने पर दूसरी पुत्री से उन्हें घटना की जानकारी मिली थी।

    रिश्वत लेने के मामले में मुजफ्फरपुर DM ने लिया संज्ञान

    निबंधन कार्यालय के रिकार्ड रूम में एक व्यक्ति के द्वारा घूस लेने का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो से संबंधित खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संज्ञान लिया है।

    मामले में उन्होंने प्राथमिकी कराने को लेकर जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को आदेश दिया है। डीएम के आदेश के आलोक में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रतिवेदन भेजा है।

    विदित हो कि शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर उक्त वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो में निबंधन कार्यालय के रिकार्ड रूम के एक व्यक्ति किसी काम को लेकर रिश्वत लेता दिख रहा है। वीडियो वरीय अधिकारियों के पास पहुंचा तो संबंधित कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया।

    नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिवेदन आया है। वरीय अधिकारियों से मंतव्य लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: आसनसोल में आमने-सामने होंगे बिहार के दो सुपरस्टार, शॉटगन सिन्हा को टक्कर देते दिखेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह

    Bihar Politics'...कलेजे पर सांप लोट गया', सुशील मोदी ने तेजस्वी की यात्रा को बताया नकली, तो RJD ने किया तीखा पलटवार