Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद में मेला देखने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया

    जहानाबाद के एक युवक राकेश कुमार की सिगोड़ी थाना क्षेत्र के हादी नगर में चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने उसे घर में घुसते देखा और चोर समझकर पीटा। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। युवक मेला देखने गया था।

    By ajay kumar kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 14 May 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    मेला घूमने आए जहानाबाद के युवक को चोर समझकर लाठी डंडे से पीटा (जागरण)

    संवाद सहयोगी, पालीगंज (जहानाबाद)। Jehanabad News: जहानाबाद के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के हादी नगर में बीती रात एक घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और चोरी करने का आरोप लगा पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की पहचान जहानाबाद के सिकरिया गांव निवासी अखिलेश दास के पुत्र राकेश कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का आरोप है कि राकेश को कुछ लोगों ने घर में घुसते देखा। इसके बाद चोर-चोर का शोर मचा दिया। आसपास के ग्रामीण जुट गए और भागने की कोशिश कर रहे राकेश को पकड़ लिया। भीड़ ने लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

    गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान मौत

    गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंगोड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद साह व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दो को हिरासत में ले लिया है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृत युवक की पहचान कर उसके स्वजन को सूचना दी गई।

    जिसपर स्वजन पालीगंज पहुंचे। मृत युवक के मामा कामेश्वर दास के अनुसार राकेश पालीगंज के जरखा गांव में मेला देखने रात में गया था। इसी दौरान जानकारी मिली कि चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसे इलाज के लिए लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

    डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को चोर समझकर लाठी डंडे से पीट उसकी हत्या कर दी है। जल्द ही पुलिस घटना में संलिप्त रहे लोगों को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस इसके लिए जगह जगह पर छापेमारी करने में जुटी है।

    ये भी पढ़ें

    दिल्ली से लौटकर पत्नी ने बिहार में पति की ले ली जान, हत्या में बेटे और बहू का मिला साथ

    Buxar News: देशद्रोह के आरोप में बक्सर का युवक गिरफ्तार, राष्ट्रीय ध्वज का कर रहा था अपमान