Buxar News: देशद्रोह के आरोप में बक्सर का युवक गिरफ्तार, राष्ट्रीय ध्वज का कर रहा था अपमान
बक्सर में बिट्टू अंसारी नामक एक युवक को भारतीय झंडे का अपमान करने और आतंकवादियों की प्रशंसा करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई बक्सर में की गई है जहां युवक द्वारा लगातार आपत्तिजनक सामग्री साझा की जा रही थी।
जागरण संवाददाता, बक्सर। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इंटरनेट मीडिया का गलत इस्तेमाल कर देश विरोधी मानसिकता फैलाने की कोशिश करने के आरोप में बक्सर के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी रविवार देर शाम शहर के स्टेशन रोड से की गई है। आरोपित युवक इंटरनेट मीडिया पर लगातार तिरंगे को अपमानित करने वाले पोस्ट डाल रहा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि 20 सूत्री के सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने इंटरनेट मीडिया पर बिट्टू अंसारी नामक युवक के फेसबुक प्रोफाइल पर तिरंगे को अपमानित करते डाले गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट भेजकर इसकी जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
फेसबुक पोस्ट की जांच और सत्यापन के क्रम में पाया गया कि इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी नामक युवक गत कुछ दिनों से ऐसे पोस्ट लगातार प्रसारित कर रहा था। उसके हर पोस्ट में भारतीय तिरंगे को अपमानित करती तस्वीरें और आतंकवादियों का महिमामंडन करती तस्वीरें शामिल रहती थीं।
'बिट्टू देश विरोधी मानसिकता फैलाने में लगा था'
वहीं, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सत्यापन के क्रम में पता चला कि इस्माइलपुर निवासी सलमान अंसारी का पुत्र सिंटु अंसारी अपने भाई बिट्टू अंसारी के नाम का फेसबुक आईडी बनाकर देश विरोधी मानसिकता फैलाने में लगा था। इस मामले में आरोपित सिंटु अंसारी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करते हुए रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
उसपर आरोप है कि वह लगातार देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली सामग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहा था। बताया जाता है कि आरोपित युवक गत कुछ दिनों से विभिन्न इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स के द्वारा भारत के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहा था।
आतंकवादियों का महिमामंडन करते हुए बनाए गए वीडियो और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान से जुड़ी पोस्ट उसके अकाउंट से पाए जाने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
एसपी बोले- देश विरोध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रकार के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म की पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही हैं, जिससे देशद्रोही मानसिकता फैलाने वालों को सबक सिखाया जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।