Buxar News: बक्सर के गंगौली में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
Buxar News बक्सर के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र के गंगौली संबत स्थान पर पुलिस ने छापेमारी कर 304.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में वाहन चालक मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इलाके में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था।
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। Buxar News: बक्सर के रामदास राय के डेरा थाना अंतर्गत गंगौली संबत स्थान से शुक्रवार की रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक एक्सयूवी कार से कुल 304.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मिथिलेश पासवान पिता तारकेश्वर पासवान, निवासी भवनगामा थाना कृष्णागढ़, जिला भोजपुर के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि विगत कुछ दिनों से इलाके में अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गंगौली संबत स्थान के समीप किए जा रहे वाहन जांच के दौरान बलिया की ओर से आ रही एक संदिग्ध एक्सयूवी कार को रोका गया, तो पुलिस ने तलाशी के क्रम में कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई। कार से बरामद शराब की मात्रा कुल 304.920 लीटर आंकी गई है, जो कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत एक गंभीर अपराध है।
मौके से गिरफ्तार वाहन चालक मिथिलेश पासवान से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द पहचान की जा सकेगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि यह कार्रवाई शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि अनुमंडल में किसी भी हालत में अवैध शराब कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा और तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Sheohar News: साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, गलती का हुआ एहसास तो गुनहगार लड़के ने की आत्महत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।