Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JEE Advanced: बड़ी खबर! इन अभ्यर्थियों को मिलेगा जेईई एडवांस्ड में तीसरा मौका, IIT ने जारी की गाइडलाइंस

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 06:31 PM (IST)

    जेईई एडवांस्ड के तीसरे अटेम्प्ट (JEE Advanced Third Attempt) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। आईआईटी कानपुर ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 5 से 18 नवंबर तक विड्रॉ करने वाले अभ्यर्थी ही इसके लिए पात्र होंगे। आवेदन के दौरान कॉलेज से वेरिफाइड लेटर शपथ पत्र और विड्रॉल लेटर अपलोड करना होगा। गलत पाए जाने पर प्रवेश निरस्त होगा।

    Hero Image
    इन अभ्यर्थियों को मिलेगा जेईई एडवांस्ड में तीसरा मौका

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में नामांकन के लिए जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में तीसरे मौका का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की स्थिति है। कठिनतम प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के तीसरे अटेम्प्ट (JEE Advanced Third Attempt) को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने जेईई-एडवांस्ड के तीसरे अटेम्प्ट के लिए कॉलेज से विड्रॉ कर लिया था। आईआईटी कानपुर के निगरानी में जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को दो पालियों में देश के विभिन्न परीक्षा शहरों में संपन्न होगी।

    किन अभ्यर्थियों को मिलेगा तीसरा अटेम्प्ट?

    विशेषज्ञों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में जेईई-एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) के लिए तीसरा अटेम्प्ट केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है, जिन्होंने 5 से 18 नवम्बर के मध्य जेईई-मेंस (JEE Mains) के लिए आवेदन कर दिया था और अपने प्रवेशित कॉलेज से सीट विड्रॉ कर ली थी।

    यह आवेदन अभ्यर्थियों ने तीसरे अटेम्प्ट के लिए आईआईटी कानपुर की ओर से जारी हुए नोटिस के आधार पर किया था, लेकिन बाद में ज्वाइंट सीट एलोकेशन बोर्ड ने वापस ले लिया था।

    गलत कागजात देने पर रद हो जाएगा प्रवेश पत्र

    विशेषज्ञों ने बताया कि आईआईटी कानपुर की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों में तीसरे अटेम्प्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान अपने कॉलेज के डीन या निदेशक से वेरिफाइड लेटर, स्वयं का लिखा हुआ शपथ पत्र एवं कॉलेज या विश्वविद्यालय से वेरिफाइड विड्रॉल लेटर स्केन कर अपलोड करने होंगे।

    इसके फॉर्मेट जेईई-एडवांस्ड की इनफॉर्मेशन बुलेटिन में जारी कर दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में यदि विद्यार्थी गलत पाया जाता है तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

    करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे

    बताया गया कि जेईई-मेंस की तीन दिनों में छह शिफ्टों में परीक्षा संपन्न हो चुकी है, आगामी 28, 29 व 30 नवम्बर को पांच शिफ्टों में परीक्षाएं होंगी। इस वर्ष जेईई-मेंस के इतिहास में सर्वाधिक विद्यार्थी करीब 13 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं।

    फोकानिया और मौलवी की परीक्षा समाप्त, मूल्यांकन एक से

    दूसरी ओर, फोकानिया और मौलवी की परीक्षा को लेकर भी अपडेट सामने आया है। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकानिया (10 वीं) और मौलवी (12 वीं) की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं जांच की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी। मूल्यांकन कार्य के लिए राज्य में कुल सात केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य में 2,200 शिक्षकों को लगाया गया है।

    बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए शिक्षकों को 31 जनवरी तक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करना होगा। मूल्यांकन कार्य को पूरा करने के लिए बोर्ड की ओर से 15 दिनों का लक्ष्य रखा गया है।

    94 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए

    बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो. नूर इस्लाम ने बताया कि इस बार फोकानिया और मौलवी की परीक्षा में 94 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि फोकानिया और मौलवी परीक्षा का रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।

    वहीं, बोर्ड के प्रशासक बैद्यनाथ यादव ने परीक्षा और मूल्यांकन कार्य से जुड़ी जानकारी के लिए लगातार बोर्ड कार्यालय पहुंच कर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मूल्यांकन कार्य में लगाए गए शिक्षकों को निर्धारित अवधि में अपने कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

    ये भी पढ़ें- JEE Main 2025: तीसरे दिन की जेईई मेन परीक्षा शुरू, 28-30 तारीख तक होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी

    ये भी पढ़ें- JEE Mains 2025: खत्म हुई पहले शिफ्ट की परीक्षा, फिजिक्स और मैथ्स सेक्शन स्टूडेंट्स के लिए रहा टफ, पढ़ें डिटेल