JEE Mains 2025: खत्म हुई पहले शिफ्ट की परीक्षा, फिजिक्स और मैथ्स सेक्शन स्टूडेंट्स के लिए रहा टफ, पढ़ें डिटेल
JEE Mains 2025 Session 1 Exam Paper Analysis नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफलतापूर्वक समापन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। कैंडिडेट्स इसे पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा के पहले सेशन की शुरुआत आज, 22 जनवरी, 2025 से हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर आयोजित होने वाली इस एग्जाम का संचालन देश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। फिलहाल, पहली शिफ्ट का एग्जाम संपन्न कराया जा चुका है, जो कि सुबह 9 से 12 बजे तक के लिए निर्धारित था। वहीं, अब परीक्षा के खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। इसके तहत, कुछ छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स और मैथ्स के सेक्शन को टफ बताया तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें फिजिक्स और मैथ्स के सवाल ईजी लगे।
वहीं, इससे इतर बात करें तो अब, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होनी है, जो कि 06 बजे तक आयाेजित की जाएगी। दूसरी शिफ्ट का पेपर खत्म होने के बाद अगले दिन यानी कि 23 जनवरी, 2025 को फिर दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। बता दें कि जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद, पेपर 2 ए और बी का संचालन 30 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।
JEE Main First Session Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर-की जल्द होगी जारी
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा के समापन के बाद परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लिए प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। अगर किसी कैंडिडेट्स को किसी भी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए शुल्क जमा करके उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद, एनटीए की ओर से एकत्र हुई आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की ओर से समीक्षा की जाएगी। समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे।
इससे इतर जेईई एडवांस्ड परीक्षा की बात करें तो यह 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। साथ ही ताजा अपडेट आई है कि यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। बता दें कि, जेईई मेन परीक्षा में निर्धारित रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। इस बारे में ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।