JEE Advanced 2025: ये स्टूडेंट्स दे सकेंगे तीसरी बार जेईई एडवांस परीक्षा, SC ने जारी किया निर्देश, पढ़िए डिटेल
5 से 18 नवंबर 2024 के बीच अपना कोर्स छोड़ने वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए तीसरा अवसर दिया जाएगा। फिलहाल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई एडवांस परीक्षा के संंबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आज, 10 जनवरी, 2025 को अहम फैसला सुनाया है। न्यायालय ने कहा है कि, 5 नवंबर, 2024 से 18, नवंबर, 2024 के बीच अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए तीसरा अवसर दिया जाएगा। देश की शीर्ष अदालत में जेईई एडवांस में अटेम्प्ट की संख्या को लेकर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए हैं। हालांकि, परीक्षा में प्रयासों की संख्या के मामले में कोर्ट ने JAB के फैसले को ही बरकरार रखा है।
दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ था, जब ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB ने 5 नवंबर, 2024 को घोषणा की थी कि, अब जेईई एडवांस परीक्षा के लिए तीन अटेम्प्ट दिए जाएंगे। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद यानी कि अपना यह निर्णय वापस लेते हुए एलान किया था कि, परीक्षा में प्रयासों की संख्या पहले के समान यानी कि 2 ही रहेगी। इसके बाद, ही कुछ छात्रों का कहना था कि, उन्होंने प्रयासों की संख्या बढ़ने के चलते परीक्षा अपना कोर्स बीच में ही छोड़ दिया था। अब ऐसे में, जब दोबारा JAB ने अपना फैसला पलट दिया है तो ऐसे में उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके चलते इन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर कर इस फैसले को रद्द करने की मांग की थी। इसी मुद्दे पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह यह निर्णय सुनाया है कि, 5 से 18 नवंबर की अवधि वालों को परीक्षा में शामिल होने के लिए तीसरा मौका दिया जाएगा।
जेईई एडवांस परीक्षा 2025 का शेड्यूल हो चुका है जारी
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 2 मई, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। हालांकि, परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 होगी। परीक्षा का आयोजन 18 मई, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 11 मई, 2025 को जारी किए जाएंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। बता दें कि जेईई मेन 2025 में बीई, बीटेक पेपर में टॉप ढाई लाख रैंक तक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।