JEE Main 2025: तीसरे दिन की जेईई मेन परीक्षा शुरू, 28-30 तारीख तक होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाती है। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 से 6 बजे तक कंडक्ट कराई जाती है। फिलहाल दो दिनों की परीक्षा का आयोजन हो चुका है। आखिरी पेपर 30 जनवरी 2025 को कराया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के बाद उत्तरकुंजी जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनटीए की ओर से आज, 24 जनवरी, 2025 को तीसरे दिन की जेईई मेन परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। पेपर 1 परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। पहली पाली के खत्म होने के बाद सेकेंड शिफ्ट आयोजित की जाएगी, जो कि दोपहर 3 से 6 बजे तक के लिए संचालित की जाएगी। परीक्षा के समापन के बाद जल्द ही छात्रों के रिएक्शन भी सामने आए जाएंगे कि, उन्हें दोनों शिफ्ट का पेपर कैसा लगा। किस सब्जेक्ट्स के सवाल उनके लिए टफ थे और किन क्वैश्चन को करना ज्यादा मुश्किल नहीं था। इन सभी सवालों के जवाब अभी कुछ देर में मालूम चल जाएगा। वहीं अगर, पहले दिन की बात करें तो 22 जनवरी, 2025 को पहली शिफ्ट के लिए आयोजित हुई परीक्षा में मैथ्स और फिजिक्स का सेशन कैंडिडेट्स के लिए टफ रहा था। हालांकि, कुछ छात्र-छात्राओं ने केमिस्ट्री के सवालों को कठिन बताया था।
बता दें कि, फिलहाल जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत, 29 जनवरी 2025 तक पेपर 1 (बीटेक, बीई) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, 30 जनवरी पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) का संचालन किया जाएगा। परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी। परीक्षा इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे।
NTA JEE Main Admit Card 2025: एनटीए ने 28, 29 और 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 28, 29 और 30 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस मेन एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। एनटीए ने यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए हैं। इन तारीखों में परीक्षा देने के जा रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर एग्जाम के लिए सेव करके रख सकते हैं।
NTA JEE Main Admit Card 2025: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
जेईई मेन परीक्षा के संबंध में अगर किसी कैंडिडेट को कोई क्वैश्चन है तो वे एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर चाहें तो jeemain.@nta.nic.in पर ईमेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2025: खत्म हुई पहले शिफ्ट की परीक्षा, फिजिक्स और मैथ्स सेक्शन स्टूडेंट्स के लिए रहा टफ, पढ़ें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।