Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JEE Advanced 2025: इस बार ऑनलाइन मोड में होगा जेईई एडवांस्ड, IIT कानपुर ने जारी किया नोटिफिकेशन

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 05:34 PM (IST)

    जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2025) इस बार ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur JEE Advanced Notification) ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि की है। परीक्षा एक ही दिन दो पालियों में होगी और सभी अभ्यर्थियों को दोनों पालियों की परीक्षा देनी होगी। रिजल्ट पर्सेंटाइल के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिशत अंकों के आधार पर प्रकाशित किया जाएगा।

    Hero Image
    पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा जेईई एडवांस्ड, IIT कानपुर ने जारी किया नोटिफिकेशन

    जागरण संवाददाता, पटना। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड-2025 ऑनलाइन माध्यम (कंप्यूटर आधारित) से 18 मई को दो पालियों में होगा। परीक्षा संचालन संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने इसे स्पष्ट कर दिया है। जेईई मेन में श्रेणीवार शीर्ष रैंक वाले ढाई लाख अभ्यर्थियों को एडवांस्ड में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों में परीक्षा के माध्यम को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी, जिसे विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को पूर्व की तरह ऑनलाइन माध्यम से दोनों पाली की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा, दोनों पाली की परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर रैंक जारी की जाएगी।

    इस वेबसाइट पर मिलेगी अधिक जानकारी

    एक पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वेसबाइट https://jeeadv.ac.in/ पर अपलोड है।

    जेईई मेन की रैंक के आधार पर सामान्य श्रेणी के एक लाख 1250, ईडब्ल्यूएस के 25 हजार, ओबीसी-एनसीएल के 67 हजार 500, अनुसूचित जाति के 37 हजार 500 तथा अनुसूचित जनजाति के 18 हजार 750 अभ्यर्थी एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई होंगे।

    23 अप्रैल तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए दो मई तक वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा। पांच मई तक ऑनलाइन शुल्क स्वीकार किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड की रैंक के आधार पर ही सभी आईआईटी में बीटेक-बीई आदि कोर्स में नामांकन होगा।

    इसके अतिरिक्त, एडवांस्ड की रैंक के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी), त्रिवंत्रपुरम, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड इंनर्जी (आईआईपीई), विशाखापत्तनम आदि में भी नामांकन होगा।

    ये भी पढ़ें- JEE Mains 2025: जेईई मेंस एग्जाम गाइडलाइंस का रखें विशेष ध्यान, इन चीजों के पहनने पर रहेगी मनाही, परीक्षा 22 जनवरी से

    ये भी पढ़ें- Bihar DElEd 2025: बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम के लिए जल्द कर लें अप्लाई, 22 जनवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट