Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Mains 2025: जेईई मेंस एग्जाम गाइडलाइंस का रखें विशेष ध्यान, इन चीजों के पहनने पर रहेगी मनाही, परीक्षा 22 जनवरी से

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:50 AM (IST)

    जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। जो भी छात्र इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम के लिए निर्धारित गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें और उनका पालन करें। नियमों का पालन न करने वाले छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित टाइम से 1 घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    JEE Mains 2025 Exam Guidelines यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से गाइडलाइंस जारी किये जा चुके हैं। सभी स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए जारी किये गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और पूर्ण रूप से इसका पालन करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर आपके खिलाफ कार्रवाही की जा सकती है या आपको एग्जाम देने से वंचित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चीजों के पहनने पर रहेगी मनाही

    स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनकर नहीं आने को कहा गया है।

    महिलाओं के लिए ये नियम रहेंगे लागू

    जेईई मेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए महिला उम्मीदवारों को जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा देने के लिए छूट दी गई है अर्थात ये कपड़े पहनकर महिला अभ्यर्थी परीक्षा दे सकती हैं। हालांकि आभूषण पहनने पर रोक लगाई गई है। कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि को अपवाद की श्रेणी में रखा गया है।

    एग्जाम टाइमिंग का रखें विशेष ध्यान

    आपको बता दें कि छात्र एग्जाम टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें। वे एग्जाम के दिन परीक्षा केंद्र पर समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। एक मिनट भी लेट होने पर आपको परीक्षा के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी।

    पहली पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सेंटर का गेट निर्धारित अवधि के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह 7:00 से 8:30 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 1:00 से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

    एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र रखें साथ

    एग्जाम देने जा रहे छात्र एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर जाएं जिससे की आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    परीक्षा तिथि

    जेईई मेन सेशन-1 पेपर 1 (बीई/ बीटेक) का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को एवं पेपर 2A (बीआर्क), पेपर 2B (बी प्लानिंग) और पेपर 2A एवं 2B (दोनों) 30 जनवरी 2025 को संपन्न करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- JEE Mains Admit Card 2025: जेईई मेन सेशन-1 एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, इन डेट्स में संपन्न होगा एग्जाम