Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd 2025: बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम के लिए जल्द कर लें अप्लाई, कल है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:32 AM (IST)

    बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो छात्र डीएलएड में प्रवेश लेना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन के साथ जनरल ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 960 रुपये वहीं एससी एवं एसटी वर्ग को 760 रुपये फीस जमा करनी होगी।

    Hero Image
    Bihar DElEd 2025 एडमिशन के लिए कल तक रहेगा आवेदन का मौका।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के विभिन्न संस्थानों से डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की सोच रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 22 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक तय फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, कल के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे करें अप्लाई

    बिहार डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2025 केवल ऑनलाइन माध्यम से BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट www.deledbihar.com पर जाकर भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स एवं फॉर्म का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

    आवेदन की स्टेप्स

    • बिहार डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Candidate ? Register New Candidate पर क्लिक करना होगा और नाम, ईमेल एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    BSEB D.El.Ed Online Form 2025 डायरेक्ट लिंक

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना फीस जमा किये गये फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 960 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी एवं एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 760 रुपये तय की गई है।

    आवेदन से पहले चेक करें पात्रता

    बिहार डीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए छात्र का +2 सीनियर सेकेंडरी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एससी, एसटी वर्ग के छात्रों का इंटरमीडिएट न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। आवेदन के समय छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु का कोई बंधन नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Gram Kachahari Vacancy 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 12th पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई