JEE Advance Result : 'सुपर 30' का जलवा बरकरार, 30 में 28 छात्र सफल
जेईई एडवांस की परीक्षा में पटना के सुपर 30 का जलवा बरकरार रहा। इसके 30 में से 28 परीक्षार्थी सफर रहे हैं।

पटना [वेब डेस्क]। ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2016 का रिजल्ट रविवार की सुबह घोषित कर दिया। इसमें पटना के ईशान तरुणेश को गुवाहाटी जोन में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं। गणितज्ञ आनंद के "सुपर थर्टी" ने दावा किया है कि उनके "सुपर थर्टी" के 30 में से 28 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पूर्व डीजीपी अभयांनद के अनुसार उनके "रहमानी सुपर थर्टी" के 270 परीक्षार्थियों ने कामयाबी हासिल की है।
गणितज्ञ आनंद के अनुसार इस साल जेनरल कट ऑफ 75 फीसद है जबकि ओबीसी के लिए यह 67 तथा एससी-एसटी के लिए 38 फीसद है। आनंद ने अपने 28 परीक्षार्थियों की सफलता का दावा इस कट-ऑफ के अनुसार किया है।
सुपर 30 के 28 परीक्षार्थी सफल
गणितज्ञ आनंद के "सुपर थर्टी" के 30 में से 28 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। पूर्व डीजीपी अभयांनद द्वारा संचालित "रहमानी सुपर थर्टी" के 270 परीक्षार्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है। अभयानंद द्वारा देशभर में संचालित विभिन्न सेंटरों से जेईई मेन की परीक्षा में 500 बच्चों ने सफलता हासिल की थी। सुपर 30 के संचालक आनंद ने रिजल्ट पर संतोष जाहिर किया है।
परीक्षा का कटऑफ (फीसद)
सामान्य : 75
ओबीसी : 67
एससी-एसटी : 38

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।