Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: '...लालू एंड फैमिली का विकास हुआ', नीतीश की 'पलटी' के बाद बदल गए JDU के सुर

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 06:54 PM (IST)

    नीतीश कुमार की पलटी के बाद JDU के सुर RJD को लेकर पूरी तरह से बदल गए हैं। जिस राजद के साथ जदयू सरकार चला रही थी अब वही राजद उसे भ्रष्ट लगने लगी है। जदयू प्रवक्ता उमेश सिंह कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया है कि राजद के शासनकाल में सिर्फ लालू एंड फैमिली का विकास हुआ। दुष्प्रचार व लफ्फाजी से हकीकत को कोई भी नहीं छुपा सकता।

    Hero Image
    '...लालू एंड फैमिली का विकास हुआ', नीतीश की 'पलटी' के बाद बदल गए JDU के सुर

    राज्य ब्यूरो, पटना। JDU On Lalu Yadav जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि 15 वर्षों के कुशासन और 18 वर्षों के सुशासन का अंतर जनता भली-भांति समझती है। दुष्प्रचार व लफ्फाजी से हकीकत को कोई भी नहीं छुपा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद को वह चुनौती देते हैं कि अपने 15 वर्षों के शासनकाल में जनता के हित में उसने अगर 15 काम भी किए हैं तो उसे गिनवाएं।

    'राजद के शासनकाल में सिर्फ...'

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के शासनकाल में सिर्फ लालू एंड फैमिली का विकास हुआ। प्रदेश की जनता यह भलीभांति जानती है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालू परिवार ने बिहार के पिछड़ा, वंचित, उपेक्षित और शोषित समाज के साथ किस तरह का राजनीतिक अन्याय किया।

    'राजद ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया'

    उन्होंने कहा कि राजद ने 15 वर्षों तक इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उनके हितों व अधिकारों की कोई चिंता नहीं की गयी। उनके विकास को लेकर कोई ठोस नीति तक नहीं बनाई गई।

    वहीं, नीतीश कुमार ने विगत 18 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार एवं कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किए। बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सुनिश्चित काम किया।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: एनडीए से नाराज हैं जीतन राम मांझी? BJP के सीनियर लीडर ने बता दी अंदर की बात, खुल गए सारे ताले

    ये भी पढ़ें- 'क्या इसका मतलब EVM सेट है?', PM मोदी की भविष्यवाणी पर राजद सांसद का पलटवार