Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: विभूति एक्सप्रेस आज रद्द, सीतामढ़ी होकर चलेगी हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन; फटाफट बुक करें टिकट

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 08:11 AM (IST)

    हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन 9 अक्तूबर को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा हावड़ा - रक्सौल के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन की हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन सीतामढ़ी होकर भी चलेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण टीम, पटना/गोपालगंज/सीतामढ़ी। हावड़ा से प्रयागराज के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस तकनीकी कारणों से नौ एवं 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर सात से 15 अक्टूबर तक प्री-नान इंटरलाक एवं 16 से 19 अक्टूबर नान-इंटरलॉक कार्य किया जाएगा।

    यह ट्रेन भी रद्द

    वाराणसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस 15 से 19 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी में 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 16 से 20 अक्टूबर निरस्त रहेगी। इसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है।

    आगामी पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा हावड़ा - रक्सौल के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन की हरी झंडी दे दी है। 03043/03044 नंबर की स्पेशन ट्रेन किउल- बरौनी- समस्तीपुर- दरभंगा- सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल तक अपनी परिचालन पूरा करेगी।

    ट्रेन का टाइम टेबल

    इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक ई-रिलीज जारी कर दी है। गाड़ी सं. 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रात्रि के 23:00 बजे खुलकर 10:55 बजे दरभंगा, 11:40 बजे जनकपुर रोड, 12:15 बजे सीतामढ़ी तथा 12:58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    ट्रेन रक्सौल से 03044 नंबर की ट्रेन बनकर 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16:55 बजे खुलेगी जो अगले दिन सोमवार को सुबह के 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी।

    यह भी पढ़ें- स्कूल कैंपस में घुसकर रसोईया के साथ मारपीट, साफ-सफाई को लेकर हुई कहासुनी; शिक्षिका के पति ने...

    इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा से बिहार जाने वाली दर्जनों ट्रेन का बदला समय; दुर्गा पूजा और दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें