BSSC paper leak: जानिए कैसे चलता है प्रश्नपत्र लीक होने का खेल
बीएसएससी की परीक्षा के प्रश्नपत्र और आंसर शीट वायरल होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग संदेह के घेरे में है। इसके तार दूर तक फैले हो सकते हैं और अब जांच के बाद यह बात सामने आएगी।
पटना [जेएनएन]। बिहारी कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्नपत्र और आंसरशीट लीक होने के बाद हड़कंप मचा है। बीएसएससी सचिव परमेश्वर राम की आज आक्रोशित छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी। प्रश्नपत्र लीक होने का ये खेल हर साल होता था और हर साल यह परीक्षा विवादों में घिरी रहती थी।
जानिए कैसे होता था ये खेल
पेपर लीक कराने वाला गिरोह कई चरणों में तैयारी करता है। सेटरों की हाईटेक तकनीक को समझने के बाद एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि मैनेज परीक्षार्थी के पास ऑटो रिसीव मोड वाला छोटा फोन (मक्खी के आकार का) और एक स्पाई स्पीकर होता है।
स्कॉलर क्वेश्चन सॉल्व करने के बाद इसे अभ्यर्थी को भेज देता है। यह तकनीक 100 से 500 मीटर की दूरी में काम करता है। इससे पहले हर जिले से कुछ फर्जी छात्रों को फाॅर्म भरवाया जाता है। इनको प्रश्नपत्र बाहर भेजने की ट्रेनिंग दी जाती है। दूसरी तैयारी प्रिंटिंग प्रेस को मैनेज करने की होती है। तीसरी बैंक अफसरों व केंद्राधीक्षक को मैनेज करने की।
परीक्षार्थियों ने भी स्वीकारा-लीक हुआ था प्रश्नपत्र
विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने माना कि प्रश्नपत्र लीक हो गए। डीएवी बीएसईबी से परीक्षा देकर निकले नैयर इमाम को जब लाल रंग का प्रश्नपत्र दिखाया गया तो कहा कि मैं इसी को सॉल्व करके आ रहा हूं।
आयोग ने कहा- नहीं लीक हुअा पर्चा, रद्द नहीं होगी परीक्षा
बीएसएससी ने पहले चरण की तरह परीक्षा के दूसरे चरण का प्रश्न पत्र लीक होने से भी इनकार कर दिया है। आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना को भ्रामक और गलत बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द होने का सवाल ही नहीं है। पर्चा लीक होने की खबरें भ्रामक व तथ्यहीन हैं।
यह भी पढ़ें: BSSC exam: परीक्षा पर मचा है बवाल, आज किताब खोलकर दीजिए परीक्षा पर्चा लीक कराने में लगा है गिरोह, आयोग कार्रवाई में सक्षम
इधर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने यह माना कि पेपर लीक करवाने में कुछ गैंग लगे हुए हैं। ये पेपर लीक करवाने का खेल कर रहे हैं। नवादा समेत कुछ जगहों पर ऐसे ही गैंग के कुछ सदस्य पकड़े गए हैं। आयोग स्वायत्त संस्था है और ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के लिए सक्षम है। उसे सरकार की ओर से निर्देश देने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: BSSC exam आज: परीक्षा के दौरान इन खास बातों का रखें ख्याल
इन सबके बाद कुछ एेसे सवाल हैं जिसकी वजह से आयोग कठघरे में खड़ा हो सकता है?
- परीक्षा से पहले वायरल हो रहे प्रश्नपत्रों की जांच से क्यों बच रहा है आयोग ?
- आयोग के तमाम सुरक्षा इंतजाम को कैसे भेद रहे हैं मुन्नाभाई?
- क्या आयोग के बड़े ओहदेदारों की मिलीभगत के बिना इस तरह प्रश्नपत्रों का सरेआम होना मुमकिन है?
- आखिर कौन बर्बाद कर रहा है परीक्षा में शामिल होने वाले 18 लाख नौजवानों का भविष्य ?
- लीक की पुष्टि हो गई तो क्या आयोग परीक्षा रद्द कर देगा। किसी की जिम्मेदारी भी तय होगी?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।