BSSC exam आज: परीक्षा के दौरान इन खास बातों का रखें ख्याल
बीएसएसी के दूसरे चरण की परीक्षा आज हो रही है। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की दूसरे चरण की इंटर स्तरीय परीक्षा रविवार को राज्य के 742 और पटना के 72 केंद्रों पर आयोजित होगी। राजधानी के 60 हजार समेत राज्यभर में 7.5 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।
जिलाधिकारी के निर्देशन में परीक्षा का संचालन कराया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी। ज्ञात हो कि पिछले रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र और इनके हल वायरल हो गए थे। इस कारण इस चरण में सख्त इंतजाम होने की उम्मीद है। केंद्र में प्रवेश से पहले मोबाइल को लेकर सख्त चेकिंग होगी।
हर केंद्र पर होंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट
सफल परीक्षा के आयोजन में परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, प्रत्येक तीन से चार केंद्र पर एक पेट्रोलिंग पार्टी, चार से पांच केंद्र पर एडीएम रैंक के अधिकारी का फ्लाइंग स्क्वायड रहेगा। साथ ही 250 परीक्षार्थी पर एक ऑब्जर्वर, 25 परीक्षार्थी पर दो निरीक्षक तैनात रहेंगे।
सुबह 10:30 बजे खुलेगा बक्सा
परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सुबह 10:30 बजे बुकलेट का बक्सा खोलेंगे, उत्तर बुकलेट पांच मिनट पहले निरीक्षक के सामने खोलना होगा। हर गतिविधि की वीडियोग्राफी होगी।
छह सौ अंकों की होगी परीक्षा
बीएसएससी की प्रारंभिक परीक्षा 600 अंकों की होगी। इसमें रीजनिंग से 50, सामान्य ज्ञान से 50 और विज्ञान और गणित से 50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि चार प्रश्न का गलत जवाब देने पर एक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक कटेगा।
ओएमआर शीट की दोनों तरफ भरना होगा अनिवार्य
परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट में पार्ट 'ए' और पार्ट 'बी' लिखा मिलेगा। पार्ट 'ए' में रौल नंबर, प्रश्न बुकलेट संख्या, नाम की जानकारी के साथ ही हस्ताक्षर करने होंगे। पार्ट 'बी' में बॉल पेन से उत्तर के विकल्प भरने होंगे। छात्रों को पार्ट 'ए'के पीछे दिए गए हिंदी के गद्यांश को भरना होगा। इसे नहीं लिखने पर कॉपी नहीं जांची जाएगी।
सवा दो घंटे की होगी परीक्षा
बीएसएससी की इंटर स्तरीय परीक्षा सवा दो घंटे की होगी। यह सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी।
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख्याल
- परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व पहुंचें
- परीक्षा केंद्रों पर अपना रौल नंबर जानकर कक्षा को लेकर सुनिश्चित हो लें
- परीक्षा में प्रश्न को पहले ध्यान से पढ़ें
- पहले जानने वाले प्रश्न को बनाएं, इसके बाद ही अन्य प्रश्नों पर समय दें।
- घबराएं नहीं, संयम से परीक्षा दें।
- परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाएं।
- परीक्षा में एनसीईआरटी की तीन किताब ले जा सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।