Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hena Shahab: क्या हिना शहाब की नाराजगी हो गई दूर? RJD सुप्रीमो लालू से हुई मुलाकात के पीछे की Inside Story

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 09:59 PM (IST)

    बिहार में बीते रोज लालू यादव तेजस्वी यादव और हिना शहाब की मुलाकात ने सियासी हलचल तेज कर दी है। राज्य की सियासत में बीते रोज घटे इस घटनाक्रम ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी चर्चाओं और अटकलों को हवा दे दी है। राजनीति के जानकार मानते हैं कि तीनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात सार्थक रही है।

    Hero Image
    हेना शहाब ने लालू यादव से की मुलाकात। फोटो फोटो

    सुनील राज, पटना। Bihar Politics: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) एक बार फिर ताजा घटनाक्रम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा में आ गए हैं।

    इतना ही नहीं, उनके साथ पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान संसदीय सीट से हाल के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारी पेश करने वाली हिना शहाब (Heena Shahab) भी चर्चा में हैं।

    क्यों हो रही चर्चा

    दरअसल, पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बीते रोज राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के साथ मुलाकात की है। यह मुलाकात ही उनके चर्चा में आने की वजह बनी है।

    सियासी जानकारों का मानना है कि इस मुलाकात से हिना शहाब की राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) से दूरी एक बार फिर कम होती नजर आ रही है। बता दें कि हिना ने हाल के दिनों में पार्टी से दूरी बना ली थी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस दूरी को लेकर पार्टी के अंदर भी बातें हो रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराजगी दूर करने का मोर्चा लालू ने संभाला

    राजद से जुड़े सियासी जानकार मानते हैं कि हिना की राजद से इस दूरी और नाराजगी को दूर करने का मोर्चा खुद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को संभालना पड़ा है।

    चर्चा ऐसी भी है कि इससे बात बनती नजर आ रही है। ताजा घटनाक्रम पर ध्यान दें तो सूत्र कहते हैं कि बीते बुधवार को लालू प्रसाद यादव के बुलावे पर हिना शहाब पटना आई थीं।

    उनके पटना आने के बाद देर शाम लालू प्रसाद यादव अपने पुत्र और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर पार्टी के विधान पार्षद विनोद जायसवाल के आवास पर पहुंचे थे।

    हिना शहाब (Heena Shahab) यहां पहले से मौजूद थीं। तीनों नेताओं के बीच करीब घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। यहां राजद प्रमुख ने हिना शहाब से उनकी नाराजगी और संसदीय चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ने की वजह जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की।

    नाराजगी दूर हुई, आश्वासन नहीं मिला

    पार्टी के सूत्र बताते हैं कि लालू यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात के बाद हिना की नाराजगी करीब-करीब दूर हो चुकी है। हालांकि, कोई आश्वासन मिलने जैसी बात सामने नहीं आई है।

    बता दें कि इससे पहले हिना शहाब की नाराजगी की चर्चाओं के पहली बार सामने आने के बाद भी लालू यादव ने फोन पर उनसे बात की थी। लालू ने तब नाराजगी और पार्टी से दूरी की वजह जाननी चाही थी, लेकिन तब ज्यादा सार्थक नतीजे नहीं मिले थे।

    वोट एकजुट रखने की कोशिश

    बता दें कि शहाबुद्दीन लंबे समय तक राजद के सांसद रहे थे। हालांकि, उनके निधन के बाद पार्टी की ओर से हिना शहाब (Heena Shahab) को बार-बार मौके दिए गए, लेकिन वे सिवान से चुनाव जीत नहीं पाईं।

    इस बार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा। निर्दलीय उतरने के बाद भी वह जदयू उम्मीदवार के सामने हार गईं।

    बहरहाल, अब ताजा घटनाक्रम में लालू से हिना शहाब की मुलाकात को सियासी गलियारों में इस बहाने राजद की अपने माय वोटों को एकजुट रखने की कोशिश माना जा रहा है।

    चर्चा है कि सिवान, छपरा, गोपालगंज जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम वोट का छितराव न हो, इस मुलाकात के पीछे की यही वजह है।

    वहीं, एक चर्चा यह भी थी कि प्रशांत किशोर जैसे नेता के हिना शहाब से संपर्क कर सकते हैं। दूसरी ओर राजद के मुस्लिम नेता चाहते थे कि लालू यादव एक बार अपने स्तर से हिना से खुद बात करें।

    कारण कि हिना की नाराजगी से पार्टी के अंदर अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद ही लालू की पहल पर हिना पटना आईं और राजद प्रमुख व तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई।

    यह भी पढ़ें-

    ‘माय’ नहीं, सिवान में नया समीकरण कर रहा काम; प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन; चर्चा में हिना शहाब

    अचानक राम दरबार और कन्या पूजन को पहुंची शहाबुद्दीन की पत्नी, राजनितिक गलियारों में चर्चा तेज