Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hena Shahab : अचानक राम दरबार और कन्या पूजन को पहुंची शहाबुद्दीन की पत्नी, राजनितिक गलियारों में चर्चा तेज

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 10:15 AM (IST)

    पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अचानक राम दरबार और कन्या पूजन को पहुंच गईं। इसके बाद सिवान के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार काफी गर्म हो गया। यहां तक कि हिना शहाब ने भगवान राम की शोभा यात्रा में भी हिस्सा लेकर समाज को अलग संदेश दिया। इस दौरान शोभा यात्रा में शामल लोगों को फल और पानी बांटा गया।

    Hero Image
    राम दरबार और कन्या पूजन को पहुंची हिना शहाब

    जागरण संवाददाता, सिवान। Bihar Politics In Hindi सिवान में लोक सभा चुनाव छठे चरण में 25 मई को होना है। सभी संभावित प्रत्याशी अपने अपने स्तर से भगवान के चरणों में पहुंच कर मत्था टेक रहे हैं, लेकिन मंगलवार की रात उस समय सियासी गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब गांधी मैदान में आयोजित राम कथा में दर्शन को पहुंची।

    कन्या पूजन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

    उनकी कथा के दौरान पहुंच कर भगवान राम के दर्शन करने और भगवा चादर कंधे पर लेने को देख जितने अचंभित वहां मौजूद लोग हुए उससे ज्यादा राजनितिक गलियारे में चर्चा तेज हुई।

    इतना ही नहीं बुधवार को उस समय चर्चा और होने लगी, जब हिना शहाब शहर में मालवीय नगर में एक परिवार द्वारा आयोजित कन्या पूजा में उपस्थित हुईं।

    शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और फल बांटा

    यहां उन्होंने कन्या रुपी लड़की के पैर में रंग लगाया और उसे प्रणाम किया। इस दौरान उनके साथ कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद हिना शहाब शहर में आयोजित श्रीराम शोभा यात्रा में भी पहुंची और यात्रा में शामिल भक्तों को पानी और फल दिया।

    इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति है और वह हमेशा स्टॉल लगाती हैं, लेकिन इस बार वह खुद उपस्थित हुईं। इधर लोगों में चर्चा को देख नतीजा यह हुआ कि एनडीए की प्रत्याशी विजयलक्ष्मी जदयू और भाजपा नेताओं के संग शहर में शोभा यात्रा के संग भ्रमण करने लगीं।

    हिना शहाब के अचानक राम के दरबार और कुंवारी कन्या पूजन किये जाने को लेकर यह साबित हो गया कि सिवान में भी नेताओं को राम भा रहे हैं और उनका सहारा लेकर सभी अपनी चुनावी नैया पार करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Salman Khan Home Firing : सलमान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, कई बैंक खातों को पुलिस ने खंगाला; सामने आई ये बात

    Bihar Politics: RJD को एक और झटका! पूर्व सांसद ने छोड़ा 'लालटेन' का साथ; नीतीश के पाले में जाएंगे?