BPSC Exam: गुरु रहमान ने काटी कलाई, बीपीएससी परीक्षा रद कराने के लिए राष्ट्रपति और PM को खून से लिखा लेटर
बीपीएससी (BPSC) 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद कराने को लेकर बिहार में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अब शिक्षक गुरु रहमान भी छात्रों के साथ इस प्रदर्शन में जुड़ गए हैं। बुधवार को गुरु रहमान ने अपनी कलाई काट ली। गुरु रहमान ने कलाई काटकर खून से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल और आयोग के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है और री-एग्जाम की डिमांड की है।

एजेंसी, पटना। बीपीएससी (BPSC) 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने और री-एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 34 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार के जाने-माने शिक्षक गुरु रहमान ने बुधवार को अपनी कलाई काट ली। इस दौरान उन्होंने खून से री-एग्जाम के कई स्लोगन लिखे और अपने खून से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राज्यपाल आयोग के अध्यक्ष और सचिव को पत्र भी लिखा है।
70वीं बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के कारण विवादों में रही। हालांकि, बीपीएससी ने संबंधित परीक्षा को रद नहीं किया गया।
इस बीच, चेयरमैन रवि परमार ने लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
छात्रों के समर्थन में आए गुरु रहमान
छात्रों के समर्थन के दौरान गुरु रहमान ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से चेयरमैन रवि परमार के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करते हुए पत्र लिखा था और इस बार वे छात्रों के लिए लिख रहे हैं।
मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 31 जनवरी को होनी है। रहमान ने सरकार और बीपीएससी से आग्रह किया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित न किए जाएं।
राहुल गांधी ने की थी मुलाकात
इस मामले पर कई प्रमुख हस्तियों का ध्यान गया है, जिनमें राहुल गांधी शामिल हैं। राहुल गांधी ने पटना की अपनी यात्रा के दौरान बीपीएससी छात्रों से भी मुलाकात की और कहा कि बिहार "पेपर लीक" का केंद्र बन गया है।
इस बीच, जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों के मुद्दों को उठाने के लिए पटना में एक राज्यव्यापी बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।
किशोर ने कहा कि बाइक रैली का नेतृत्व पूर्व आईपीएस और पार्टी के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा करेंगे और यह पूरे राज्य में 20,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के खिलाफ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है।
पार्टी के सदस्यों के साथ कम से कम 100 बाइकर्स अगले दो-तीन महीनों तक रैली का नेतृत्व करेंगे। एक सप्ताह पहले, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने BPSC उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।