BPSC 70th Fake OMR Sheet: पोस्ट को डिलीट करने वाले भी आएंगे पकड़ में, रखा जा रहा स्क्रीनशॉट
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की ओएमआर शीट को फर्जी बताकर पोस्ट करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई होगी। आयोग ने दो अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है जिन्होंने अपनी ओएमआर शीट के बदले दूसरे अभ्यर्थी की शीट अपलोड कर भ्रांति फैलाने का प्रयास किया। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं की गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Exam OMR Sheet) की ओएमआर शीट को फर्जी और त्रुटिपूर्ण बताने के बाद पोस्ट को डिलीट कर लेने वाले अभ्यर्थी पर कार्रवाई होगी। आयोग ने दो अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है।
आयोग ने बताया कि प्रभाकर कुमार (रोल नंबर 369464) ने अपनी ओएमआर शीट के बदले दूसरे अभ्यर्थी राजु कुमार (रोल नंबर 104881) की शीट अपलोड कर भ्रांति फैलाने का प्रयास किया। अभ्यर्थी ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरा नाम प्रभाकर कुमार है, रोल नंबर 369464 है। जब आज मैं बीपीएससी का ओएमआर डाउनलोड किया तो मेरा ओएमआर के स्थान किसी दूसरे छात्र का ओएमआर बीपीएससी ने अपलोड कर दिया है।
कुछ ही देर में डिलीट कर दी पोस्ट
बीपीएससी ने जो सीट बेची है, उसको जल्दी-जल्दी निपटाने के चक्कर में ऐसा कर रहा है। पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट कर लिया गया था। आयोग ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि यह ओएमआर शीट दूसरे अभ्यर्थी राजु कुमार की है। आयोग राजु कुमार पर अपना ओएमआर शीट साझा कर भ्रम फैलाने में मदद करने के आरोप में कार्रवाई करेगा।
आयोग के खंडन के बाद अभ्यर्थी अपने अकाउंट पर पोस्ट किया कि गूगल में दो यूजरनेम और पासवर्ड सेव होने के कारण ये गलती भूलवश हुई है जो कि एक मेरा और दूसरा मेरे दाेस्त का था। भूलवश हुई गलती के लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं की गई है। सीट बढ़ाने से संबंधित सूचना असत्य है।
इंटरनेट मीडिया अकाउंट से भी मिलेगी जानकारी:
इंटरनेट (सोशल) मीडिया पर बीपीएससी से संंबंधित पोस्ट की कई स्तर से निगरानी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर आयोग से संबंधित फर्जी सूचनाओं को चिह्नित कर अभ्यर्थियों को हकीकत से अवगत कराने के लिए एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर आकउंट ओपन किया है। अब वेबसाइट के साथ-साथ इन अकाउंट के माध्यम से भी जानकारी साझा की जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह दिया है कि बगैर साक्ष्य के किसी के कहने पर पोस्ट करने से बचें। परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, अंक पत्र आदि किसी अन्य से साझा नहीं करें। यदि कोई गलत तरीके से इनका दुरुपयोग कर रहा है तो तत्काल इसकी जानकारी आयोग को साझा कर सकते हैं।
28 तक अपलोड होगी मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका:
एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका अपलोड कर दिया गया है। आयोग की वेबसाइट से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका 22 से 28 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। 28 जनवरी तक ही वेबसाइट पर अपलोड के लिए लिंक उपलब्ध होग। लिंक पर रौल एवं रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करने पर उत्तर पुस्तिका उपलब्ध होगी।
वहीं, तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अभ्यर्थियों का अंक पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कदाचार तथा आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आरोपितों का अंक पत्र अपलोड नहीं किया गया है। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के अधिमानता संबंधित मामले के कारण छह विषयों का भी अंक पत्र अभी अपलोड नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।