बिहार के शिक्षकों की दूर होगी सबसे बड़ी समस्या, शिकायत दर्ज करने के लिए सरकार तैयार कर रही विशेष पोर्टल
बिहार के सरकारी विद्यालयों में नियुक्त प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर ग्रीवांस पोर्टल बनेगा जहां शिक्षक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। बीपीएससी द्वारा 39061 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनमें प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक शामिल हैं। शिकायतों के निवारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की स्थापना की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के लिए चयनित प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। इसे लेकर जरूरी हुआ तो ग्रीवांस पोर्टल पर संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों से ऑनलाइन शिकायतें ली जाएंगी।
इसके लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के निर्देश पर उनके आप्त सचिव मो. इश्तेयाक अजमल ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को बफशीट (पीत पत्र के बदले) लिखा है।
इसमें कहा गया है कि प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के बाद एक जुलाई को उनके जिला आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी।
नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों का 11 जुलाई को एवं नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों का 14 जुलाई को विद्यालय आवंटित भी कर दिया गया। आवंटित विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के योगदान की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी।
ग्रीवांस पोर्टल की हो स्थापना
इस बीच शिक्षा मंत्री से अनेक चयनित प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए अनुरोध किया गया है कि वे अपने आवंटित जिले एवं विद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं। इसके मद्देनजर निर्देशित किया गया है कि अगर आवश्यक हो तो ऐसे शिक्षकों की शिकायतों के निष्पादन हेतु एक ऑनलाइन ग्रीवांस पोर्टल की स्थापना की जाए।
इसके माध्यम से वे अपने आपत्तियों को छह अगस्त से पांच कार्य दिवसों में पंजीकृत करा सकें। इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अपर मुख्य सचिव को बफशीट में लिखा गया है, ताकि संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों की शिकायतों का यथासंभव समयबद्ध निष्पादन किया जा सके।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 39,061 प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इनमें 5,728 प्रधानाध्यापक एवं 35,333 प्रधान शिक्षक हैं।
प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति नवस्थापित एवं उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तथा प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में हुई है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Teacher Deputation: शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद करने पर रोक, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।