Buxar News: बक्सर के मेडिकल कॉलेज में कितनी होंगी MBBS की सीटें? हो गया क्लियर, उद्घाटन को लेकर भी आई खुशखबरी!
राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहार के बक्सर में बन रहा है। यह 515 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में तैयार होगा। इसके तैयार होने के बाद एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं 500 बेड का अस्पताल भी बन सकेगा। लड़के-लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल बनाया जाएगा। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा यह मेडिकल कॉलेज।
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में अगले वर्ष से एक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। यह नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल बक्सर में होगा।
इसके नाम राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बक्सर रखा गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुआयामी सुधार की दिशा में एक और कदम बढ़ते हुए बक्सर के डुमरांव में इस कॉलेज-अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि 515 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ में इस कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।
एमबीबीएस की सौ सीटों पर हो सकेगा नामांकन
यहां अस्पताल ब्लॉक के साथ ही ओपीडी, एकेडमिक और रेजिडेंशियल ब्लॉक समेत अन्य सुविधाएं होंगी। मंत्री के अनुसार इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीटों पर नामांकन हो सकेगा।
इसके अलावा मरीजों के लिए यहां पांच सौ बेड अलग से होंगे। लड़के-लड़कियों के लिए यहां 250-250 क्षमता के दो हॉस्टल होंगे। साथ ही 54 क्षमता का इंटर्न हास्टल, 62 क्षमता का रेजिडेंट हास्टल और 49 क्षमता का नर्स हास्टल भी होगा।
अस्पताल में परिसर में रेजिडेंशियल ब्लाक अंतर्गत प्रिंसिपल, एमएस, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर रेजिडेंसी, नान टीचिंग स्टाफ क्वार्टर, नाइट शेल्टर के साथ धर्मशाला की सुविधा भी होगी।
क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
- मंत्री पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कई नए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना की गई है।
- इससे न केवल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं, बल्कि राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध हो रही हैं।
मेडिकल कॉलेज का विकास देख गदगद हुए महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक
उच्च शिक्षा और शोध किसी राष्ट्र के विकास और प्रगति की रीढ़ है। इसके बिना शिक्षित और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है।
उक्त बातें महावीर आरोग्य संस्थान पटना के निदेशक सह जीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कही।
वे बेतिया के जीएमसीएच में मेडिकल छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उच्च और बेहतर शिक्षा के लिए बेतिया में यूनिवर्सिटी की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी स्थापित होने से शिक्षा के क्षेत्र में चंपारण का काफी विकास होगा। छात्र एवं कुशल चिकित्सक की भूमिका पर भी फोकस की और बेहतर करने के लिए कई टिप्स दिए। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के उपलब्धियों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसकी भव्यता बेतिया के विकास की गाथा गढ़ रही है।
प्राचार्य प्रो डॉ. दिनेश प्रसाद ने प्रोफेसर डा. राजीव रंजन प्रसाद के कार्यकाल को याद दिलाया। मेडिकल कॉलेज निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की।
यह भी पढ़ें-
खुशखबरी! बिहार में 460 डॉक्टरों की भर्ती, सीनियर रेजिडेंट सहित इन पदों पर हुए तैनात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।