Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka: डेढ़ महीने पहले रची साजिश, 4 लाख में दी सुपारी... गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:25 PM (IST)

    बिहार पुलिस ने उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वाले अशोक साव और शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हथियार मुहैया कराने के आरोपी विकास उर्फ राजा की मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार मोटरसाइकिल और सुपारी की रकम बरामद की है। जांच में जमीन विवाद और व्यावसायिक रंजिश की बात सामने आई है।

    Hero Image
    जमीन और बांकीपुर क्लब विवाद में गोपाल खेमका की हत्या

    राज्य ब्यूरो, पटना। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या (Gopal Khemka Murder Case) जमीन खरीद-बिक्री, बांकीपुर क्लब के विवाद और व्यावसायिक संबंधों में खटास के कारण हुई थी। बिहार पुलिस ने खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए अब तक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें हत्या की सुपारी देने वाले व्यवसायी अशोक साव और गोली मारने वाले शूटर उमेश यादव को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि हथियार उपलब्ध कराने के आरोपित विकास उर्फ राजा की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है।

    पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को डीजीपी विनय कुमार, एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन, पटना के आइजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने घटना में शामिल हथियार, मोटरइसाइकिल, सुपारी की राशि समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

    डीजीपी ने बताया कि हत्या की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड अशोक साव के उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 की तलाशी में साढ़े छह लाख रुपये नगद, एक पिस्टल, 17 कारतूस, जमीन के ढेर सारे कागजात, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है। वहीं शूटर उमेश के घर से नाइन एमएम पिस्टल, 7.62 एमएम के 56 राउंड कारतूस, दो मैगजीन और 14 गोली बरामद किया गया है।

    हत्या किस खास जमीन के कारण हुई है, इसका पता अभी नहीं लग पाया है। डीजीपी का कहना है कि अशोक साव के पास से बरामद जमीन के दसतावेजों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बताय जा सकेगा।

    डेढ़ माह पहले रची साजिश, चार लाख में दी सुपारी:

    पुलिस के अनुसार, अशोक साव और उमेश यादव से जान-पहचान डेढ़ साल पहले बिहारशरीफ में ही एक शादी समारोह में हुई थी। बिहारशरीफ का रहने वाले अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या का षड्यंत्र करीब डेढ़ महीने पहले रचा था। इसके बाद उसने उमेश को हत्या के लिए शूटर और हथियार की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी।

    अशोक ने दो नए मोबाइल फोन भी लिए जिसमें एक उमेश को दिया और इसी से बातचीत करने को कहा। उमेश मालसलामी का रहने वाला है, उसने पास के ही विकास उर्फ राजा से संपर्क किया। विकास हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज है। विकास ने गोली मारने के लिए चार लाख की सुपारी मांगी।

    चार लाख की बात सुन उमेश के मन में विचार आया कि क्यों न वहीं हत्या कर सुपारी के पूरे चार लाख रुपये रख लें। उसने खुद हत्या करने का निश्चय लिया। अशोक साव ने गोपाल खेमा की फोटो और गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ उसे नाइन एमएम के हथियार, दो मैगजीन 18 गोली मुहैया कराई।

    एडीजी ने सुनाई कॉल रिकॉर्डिंग, खेमका का भी आया जिक्र:

    एडीजी कुंदन कृष्णन ने प्रेस वार्ता के दौरान अशोक साव के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग का एक अंश भी सुनाया। इसमें अशोक साव की जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर ही किसी दूसरे व्यक्ति से गर्मा-गर्म बहस हो रही है। इस बातचीत में गोपाल खेमका का भी जिक्र आता है।

    एक ओर से डेढ़ करोड़ की मांग की जाती है। बीच-बीच में गालियां भी सुनाई देती है। उन्होंने बताया कि ऐसी कई काल रिकार्डिंग मिली है, जिनकी जांच की जा रही है। गोपाल खेमका के मोबाइल और लैपटाप की भी जांच की जाएगी।

    पुलिस थ्योरी में तीन अपराधियों की भूमिका:

    • अशोक साव, मास्टरमाइंड : जमीन विवाद और व्यापारिक संबंधों में खटास के कारण गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची। उमेश यादव को दी सुपारी। उदयगिरी अपार्टमेंट से हुआ गिरफ्तार।
    • उमेश यादव, शूटर : अशोक साव से चार लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली। गोपाल खेमका को अपार्टमेंट के दरवाजे पर गोली मारी। मालसलामी के घर से हथियार, मोटरसाइकिल, कपड़े, मास्क आदि बरामद।
    • विकास उर्फ राजा, हथियार सप्लायर : मालसलामी के रहने वाले विकास को ही पहले मिलनी थी हत्या की सुपारी। हथियार उपलब्ध कराने में भूमिका। पुलिस ने मंगलवार की सुबह किया एनकाउंटर।

    यह भी पढ़ें- Patna Encounter: 'मम्मी.. मम्मी.. मम्मी.. रात में खाना खिलाया था', पटना एनकाउंटर में ढेर विकास की मां बोली

    यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder Case: किसने दी थी खेमका की हत्या की सुपारी? शूटर के साथ मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner