Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder Case: किसने दी थी खेमका की हत्या की सुपारी? शूटर के साथ मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:59 AM (IST)

    पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साह को गिरफ्तार किया है। अशोक साह जो एक बिल्डर है पर हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप है। पुलिस ने शूटर के पास से हथियार बाइक और नकदी बरामद की है। मामले में शामिल अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

    Hero Image
    पुलिस ने शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साह को गिरफ्तार किया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर उमेश यादव के साथ मास्टरमाइंड अशोक साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक साह बिल्डर है।

    अब तक की जांच में पता चला है कि उसने उमेश को हत्या के लिए सुपारी दी थी। गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम ने की है। साथ ही चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। हत्या के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार 

    आरोपित शूटर उमेश यादव उर्फ ​​विजय को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है। इन सभी के चेहरे और हुलिया फुटेज में दिख रहे शूटर से मेल खाए थे। इस बीच एसआइटी ने दो दिनों तक पटना सिटी और हाजीपुर में कैंप किया था। गिरफ्तार शूटर का चेहरा फुटेज से मिला तो सही निकला।

    आरोपित के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना के समय पहने कपड़े, प्रयुक्त स्कूटी, पिस्टल और करीब तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

    पूछताछ के बाद देर रात एसटीएफ और एसआईटी ने कोतवाली इलाके के उदयगिरी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी की। वहां से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसटीएफ की एक टीम बेउर जेल भी गई।

    रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। पटना पुलिस मंगलवार को मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

    घर के बाहर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ

    खेमका की शुक्रवार रात 11:30 बजे गांधी मैदान के समीप कटारुका निवास गेट के सामने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। वे बांकीपुर क्लब से लौटे थे। गेट के पास कार पार्किंग में पहले से ही स्कूटी सवार शूटर इंतजार कर रहा था।

    शूटर ने उनके सिर में एक गोली मारी और जेपी गोलंबर व जेपी सेतु के रास्ते भाग निकला। पुलिस घर के बाहर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।