Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका मर्डर केस में कहां पहुंची पुलिस? कॉल रिकॉर्डिंग और गोली खोलेगी राज

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:08 PM (IST)

    गोपाल खेमका हत्याकांड में अशोक साव और उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस साक्ष्यों का सत्यापन करेगी। कॉल रिकॉर्डिंग मोबाइल और पिस्टल की जांच की जा रही है। उमेश राय के मोबाइल में जमीन विवाद से जुड़ी रिकॉर्डिंग मिली हैं। पुलिस अशोक साव के फ्लैट से बरामद जमीन के दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस जल्द ही चार्जशीट पेश कर सकती है।

    Hero Image
    Gopal Khemka Murder Case: मोबाइल रिकार्डिंग की होगी जांच, गोली का भी होगा मिलान।

    राज्य ब्यूरो, पटना। Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इनसे जमा साक्ष्यों का सत्यापन करेगी। इसके लिए अशोक साव के मोबाइल में दर्ज कॉल रिकॉर्डिंग का ब्योरा निकालकर उनका सत्यापन कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक और उमेश के मोबाइल भी जब्त कर उनकी एफएसएल जांच कराई जा रही है। इसके अलावा गोपाल खेमका को मारी गई गोली और शूटर के पास से बरामद पिस्टल और गोली का भी मिलान कराया जाएगा।

    कई कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं

    जांच टीम के अनुसार, व्यवसायी उमेश राय के पास से बरामद मोबाइल में कई कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। इन कॉल रिकॉर्डिंग में अलग-अलग जमीन व व्यावसायिक मामलों को लेकर लोगों की बातचीत का रिकॉर्ड है।

    विवादित जमीन के लेन-देन और पैसों के लेन-देन को लेकर भी कई रिकॉर्डिंग हैं। इसके अलावा एसआइटी ने दो और मोबाइल भी जब्त किए हैं, जो हत्या की साजिश रचने के बाद अशोक साव ने शूटर उमेश को दिया था।

    इस मोबाइल के सिम की भी जांच की जा रही है कि कब और किस-किस मौके पर दोनों की बातचीत हुई। इनका टॉवर लोकेशन भी निकाला जा रहा है। पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार, इस जांच में अहम किरदार उद्योगपति गोपाल खेमका का मोबाइल और लैपटाप भी निभा सकता है।

    उनके मोबाइल और लैपटाप की मांग भी जांच टीम कर रही है। इन रिकार्डिंग और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अपनी चार्जशीट तैयार करेगी।

    जमीन के दस्तावेजों की होगी स्क्रूटनी, रिकॉर्ड खंगालेगी पुलिस

    पुलिस ने अशोक साव के उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 से जमीन के दर्जनों दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने इन दस्तावेजों की स्क्रूटनी शुरू की है।

    ये जमीन कहां पर हैं, और किससे खरीदे या बेचे जा रहे हैं, इसकी सूचना एकत्रित की जा रही है। इसमें निबंधन विभाग की भी मदद ली जाएगी और उनसे जमीन से संबंधित ब्योरा मांगा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Gunjan Khemka Murder: गुंजन खेमका की हत्या का कारण भी था जमीन विवाद, 15 जुलाई को है सुनवाई

    यह भी पढ़ें- Patna Encounter: राजा के एनकाउंटर पर मां ने उठाए कई सवाल, गोपाल खेमका मर्डर केस की उलझी गुत्थी?