Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, इंडस्ट्री लगाने की तैयारी में कई कंपनियां; लिस्ट आई सामने
बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बड़ा निवेश होने जा रहा है। लंदन डेयरी आनंद डेयरी हल्दीराम जैसी कई बड़ी कंपनियां बिहार में अपनी उत्पादन इकाई लगाने की तैयारी में हैं। इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। बड़ी इकाइयों ने बियाडा से जमीन के लिए भी संपर्क किया है। वहीं नवंबर तक हल्दीराम की यूनिट अस्तित्व में आने की उम्मीद है।
राज्य ब्यूरो,पटना। प्रीमियम आइसक्रीम ब्रांड बनाने वाली लंदन डेयरी बिहार आने की तैयारी कर रही है। लंदन आइसक्रीम को बनाने वाली कंपनी अलाना कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने इस बारे में उद्योग विभाग से संपर्क किया है।
आनंद डेयरी भी बिहार में अपनी उत्पादन इकाई शुरू करने की तैयारी में है। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की कई बड़ी इकाइयों ने भी बियाडा को जमीन के लिए संपर्क किया है।
खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) क्षेत्र की बड़ी कंपनी हल्दीराम ने मोतीपुर में अपनी यूनिट के निर्माण पर काम आरंभ किया है। उम्मीद है कि नवंबर तक हल्दीराम की यूनिट अस्तित्व में आ जाएगी। कैटल फीड का निर्माण करने वाली एक कंपनी को बियाडा ने जमीन भी उपलब्ध कराई है।
प्रीमियम डेयरी उत्पाद बना रही लंदन डेयरी
- लंदन डेयरी कई तरह के प्रीमियम डेयरी उत्पाद बना रही है। आइसक्रीम के साथ-साथ लंदन डेयरी के चॉकलेट भी उपलब्ध हैं। महानगरों में लंदन डेयरी के उत्पाद दिखते रहे हैं।
आनंद डेयरी भी निवेश की तैयारी में
- आनंद डेयरी भी बिहार में 50 करोड़ रुपये का निवेश कर अपनी यूनिट शुरू करने की तैयारी में है। इस संबंध में उद्योग विभाग से आनंद डेयरी ने अपने प्रस्ताव पर बात भी की है।
ग्रूस एंड ग्रेड भी अपने प्रस्ताव के साथ, 905 करोड़ निवेश करेगी
- ग्रूस एंड ग्रेस कंपनी भी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश की योजना में है। यह कंपनी पूर्णत: स्वचालित पोहा मशीन व बायो फ्यूएल के क्षेत्र में 905 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
मधुबनी मखाना प्राइवेट लिमिटेड 25 करोड़ का निवेश करेगी
- खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में एक मखाना प्रसंस्करण यूनिट भी आ रही। मधुबनी मखाना प्राइवेट लिमिटेड अपने प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
हाजीपुर : एंप्लॉय इंडिया कैंपेन से 12 हजार युवाओं को मिला रोजगार
मैन पावर सर्विस फर्म विजन इंडिया लिमिटेड वीएसपीएल ने पिछले साल विभिन्न क्षेत्रों में 51,457 युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं। संस्थान ने बिहार के 12,864 युवाओं को नौकरी मुहैया कराई है।
ये संस्थान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के मझोले शहरों और कस्बाई इलाकों टियर 02 एवं 03 तथा ग्रामीण इलाकों के युवाओं को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाती है।
वैशाली निवासी संस्थान के मुख्य कार्य अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि एंप्लॉय इंडिया कैंपेन का यह चौथा संस्करण था।
साल 2020 से अब तक कुल मिलाकर एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। वर्ष 2025 में हमारा लक्ष्य एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाने का है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।