Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को दे दिया एक और तोहफा, 111 KM लंबी 2 लेन सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट

    Bihar News In Hindi केंद्र सरकार ने परसरमा से अररिया तक एनएच 327 ई के उन्नयन को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत 111.82 किमी लंबे एनएच 327 ई के परसरमा-अररिया खंड को दो लेन व पेव्ड शोल्जर के साथ विकसित किया जाएगा। इस सड़क के उन्नयन से क्षेत्र में भारी यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:47 PM (IST)
    Hero Image
    होली से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को दे दिया एक और तोहफा

    राज्य ब्यूराे, पटना। केंद्र सरकार ने परसरमा से अररिया तक एनएच 327 ई के उन्नयन को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

    इस परियोजना के तहत 111.82 किमी लंबे एनएच 327 ई के परसरमा-अररिया खंड को दो लेन व पेव्ड शोल्जर के साथ विकसित किया जाएगा।

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बतााया कि इस सड़क के उन्नयन से क्षेत्र में भारी यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।

    उक्त परियोजना को भविष्य की यातायात आवश्यकताओं और नियोजित शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

    इस परियोजना की मंजूरी के लिए वह केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और रानीगंज जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा।

    बढ़ेगी गाड़ियों की रफ्तार

    • इस परियोजना के तहत बनने वाली सड़क की डिजायन 80 से 100 किमी प्रति घंटे की है। इससे तेज और सुगम सफर का अनुभव मिलेगा।
    • इसके अंतर्गत दो फ्लाईओवर, दो अंडर पास तथा दाे रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। भारी वाहनों को बाईपास के माध्यम से डायवर्ट किया जा सकेगा।

    विधायक ने 1.18 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

    उधर, गोरेयाकोठी (सिवान) में भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर नगर पंचायत में बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 1.600 किलोमीटर की बनने वाली सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 18 लाख 32 हजार 257 रुपये खर्च किए जाएंगे।

    सड़क काफी दिनों से बदहाल थी व निर्माण होने से कई गांव के लोग लाभांवित होंगे। वहीं शांति मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने अपनी विकास की प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की यह एक बड़ी मांग आज पूरी हुई।

    अभी कई सड़कों का होना है निर्माण

    उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं और इन क्षेत्रों में विकास धरातल पर दिख भी रहा है। अभी कई सड़कों का निर्माण होना है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    लोगों ने जिस भरोसे मुझे जीत का ताज पहनाया था, हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए उस पर खरा उतर रहे हैं। वे क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट; समय सीमा भी तय

    एकंगरसराय से बिहार शरीफ तक का सफर होगा आसान, 3 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगी सड़क