Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: एकंगरसराय से बिहार शरीफ तक का सफर होगा आसान, 3 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगी सड़क

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 03:04 PM (IST)

    इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। एकंगरडीह से रामभवन तक 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क का विधायक राकेश कुमार रौशन ने शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण कार्य में 3.02 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बन जाने से आस-पास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सड़क बनने से लोगों को आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में भी आसानी होगी।

    Hero Image
    इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण

    संवाद सूत्र, एकंगरसराय। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (MMGSUY) के तहत इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य को गति देने के उद्देश्य से रविवार को एकंगरडीह से रामभवन तक 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। विधायक राकेश कुमार रौशन ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 3.02 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

    इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शिलान्यास करते हुए इसलामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

    सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक।

    विधायक ने अधिकारियों को दिया निर्देश

    • विधायक रौशन ने कहा कि यह सड़क जनता की मांग पर बनाई जा रही है। मैं चाहता हूं कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और तय समय सीमा में पूरा हो।
    • यह सड़क एक तरह से हिलसा से एकंगरसराय होते हुए बिहार शरीफ जाने वाले के लिए लाइफलाइन साबित होगी, जिसे पूर्वी में मिनी बायपास भी कहा जा सकता है।

    विधायक रौशन ने कहा कि मेरे क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य कागजों तक सीमित नहीं रहेगा। जनता के पैसे का सही इस्तेमाल होना चाहिए। मैं व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना की निगरानी करूंगा और जरूरत पड़ी तो निर्माण स्थल पर जाकर खुद स्थिति का जायजा लूंगा।

    सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसका निर्माण होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

    बेहतर कनेक्टिविटी से मिलेगा लाभ

    इस सड़क के बन जाने से इस इलाके के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय, बिहार शरीफ के बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं से तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा, किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में भी आसानी होगी।

    ग्रामीणों ने जताई खुशी

    सड़क निर्माण की घोषणा से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है। उन्होंने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से इस सड़क की मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। इस सड़क के बन जाने से न सिर्फ आवागमन आसान होगा। बल्कि इलाके के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।

    इस अवसर पर स्थानीय मुखिया सुनील कुमार, नसीबी लाल यादव, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर प्रसाद अधिवक्ता, राजद नेता विनोद यादव, प्रमोद सिंह, दिनेश प्रसाद जॉर्ज, शैलेश कुमार समेत राजद के नेता कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Road Projects: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, 10 जिलों का प्लान तैयार; करोड़ों रुपये होंगे खर्च

    बिहार के आधा दर्जन जिलों में बनेंगे नए बाईपास, पटना से कोईलवर तक की सड़क को लेकर भी आ गया अपडेट; यहां जानें सबकुछ