छठ पर बिहार जाना किसी जंग से कम नहीं, भेड़-बकरियों की तरह ट्रेनों में लदे यात्री; अपनी सीट तक जाने में छूटे पसीने
Bihar Chhath Train दिवाली के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। छठ के चलते स्टेशनों पर भारी भीड़ नजर आ रही हैं। लोग कोच के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। अपनी सीट तक जाने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बिहार वाली ट्रेनें इस समय खचाखच भरी हुई हैं।
संवाद सूत्र, बगहा। त्योहार को लेकर परदेस से लोगों का घर आने का सिलसिला करीब 15 दिन से चल रहा है, जिससे सभी गाड़ियों में यात्रियों की भारी भीड़ चल रही है। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व अपने सीट तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है। यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है।
लोग कोच के दरवाजे पर खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं। दो दिनों से बाहर से आने वालों की भीड़ भी बढ़ गई है। यात्रियों का कहना है कि जिस प्रकार यहां के लोग बाहर जाकर काम धंधा में लगे हुए हैं। उसी प्रकार यहां भी विभिन्न स्थानों के लोग विभिन्न विभागों व कार्यों के लिए बाहर से आए हुए हैं। त्योहार को लेकर उनका भी घर वापसी हो रही।
इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खचाखच भीड़ से प्लेटफार्म भरा है। आरपीएफ व स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि करीब दो सालों से दीपावली के बाद दोनों तरफ से यात्रियों की भीड़ दिख रही है, जबकि पहले सिर्फ आने वालों की भीड़ रहती थी।
छठ के चलते स्टेशनों पर भारी भीड़
छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। अधिकत्तर ट्रेनें फुल हो चुकी हैं और वेटिंग लिस्ट भी 100 के पार है। इसी के चलते अब यात्री जनरल डिब्बों में चढ़ने की जद्दोजहद कर रहे हैं। बिहार वाली ट्रेनें इस समय खचाखच भरी हुई हैं।
जनरल डिब्बों के अलावा स्लीपर कोच का भी यही हाल है। वेटिंग लिस्ट वाले यात्री इनमें ठूंस-ठूंसकर भरे हैं। इससे सभी यात्रियों का हाल बेहाल है। ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में कई लोगों का सामान तक छूट जा रहा है। बच्चों के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रूट पर कम ट्रेन होने के चलते हर साल की समस्या
गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में लोग हर साल छठ पूजा पर अपने घर आते हैं। गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण हर साल यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
पैसेंजर तीन घंटे देरी से पहुंची
गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाले पैसेंजर ट्रेन नंबर 05096 मंगलवार को तीन घंटे देर से बगहा पहुंची। इसी तरह दिल्ली से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे व अवध एक्सप्रेस एक घंटे देर से पहुंची। भीड़ की वजह से इन गाड़ियों से यात्रियों को उतरने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
आरपीएफ चला रही अभियान
बगहा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ गाड़ियों में सघन जांच प्रारंभ कर दी है। रेल प्रशासन का मानना है कि त्योहार को लेकर अत्यधिक भीड़ होने के कारण धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में उनपर शिकंजा लगाने के साथ यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए सघन जांच जारी कर दिया गया है।
आरपीएफ के बगहा ओपी प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया है ताकि कोई असामाजिक तत्व यात्रियों की भीड़ का लाभ लेकर कोई अवैध गतिविधियों चालू न कर दे।
ये भी पढ़ें -
बिहार में बदमाशों की दबंगई बढ़ी, पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर चला दी गोलियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।