Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सुनकर कैसे आएगी नींद? पटाखों की चिंगारी ने सालों की मेहनत कर दी बर्बाद, उत्तर बिहार में 25 दुकानें और 58 घर जलकर राख

    By Abu SabirEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 02:30 PM (IST)

    Muzaffarpur News दिवाली की रात बिहार से कई आगलगी की खबरें आईं। उत्तर बिहार में ही 25 दुकानें और 58 घर आग के हवाले हो गए। दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास एक कास्टमेटिक दुकान जलकर राख हो गई। ताजपुर बाजार में एक पटाखा दुकान और एक बाइक जल गई। बहेड़ी में एक साइबर कैफे जल गया। खबर में जानिए कहां-कहां लगी आग...

    Hero Image
    पटाखों की चिंगारी ने सालों की मेहनत कर दी बर्बाद, उत्तर बिहार में 25 दुकानें और 58 घर जलकर राख

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में रविवार की रात कई स्थानों पर अगलगी की घटनाएं हुई। इस दौरान 18 पटाखों की दुकानें, 61 घर जल गए। इसमें लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। ज्यादातर स्थानों पर पटाखों की चिंगारी और शार्ट सर्किट से आग लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण के बगहा दो स्टेट बैंक के पास 11 दुकानें राख हो गईं। तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं पिपरासी थाना क्षेत्र के घोड़हवा में एक झोपड़ी जल गई। रामनगर थाना क्षेत्र के सपही गांव में पुआल का ढेर जल गया।

    धनहा थाना क्षेत्र के बगहवा गांव में दो झोपड़ियां जल गईं, जबकि नवलपुर थाना क्षेत्र के भरथापट्टी गांव में छह घर जल गए। नौतन अंचल क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दो घर जल गए। पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के कैंडल गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक घर जल गया।

    लोगों के घर तक जलकर हो गए राख

    तेतरिया प्रखंड क्षेत्र में चार घर जल गए। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी में एक झोपड़ी जल गई। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया गांव में एक भैंस, एक बकरी समेत एक घर जल गया। तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर बेलघटी गांव में पांच घर जल गए।

    कोटवा थाना क्षेत्र के हेमन छपरा में एक घर जल गया। मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड के सोनबरसा गांव में चार घर जले। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के खोकसाहा चौक पर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। इसमें लाखों के कपड़े, खाता-बही जल गई। ताजपुर बाजार में एक पटाखा दुकान और एक बाइक जल गई।

    निजी स्कूल में भी लगी आग

    मोरवा प्रखंड के बिशनपुर गांव में 14 घर जल गए। वहीं, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली बुजुर्ग में 15 घर जल गए। सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के प्रतापनगर में शार्ट सर्किट से एक निजी स्कूल में आग लग गई। इसमें लाखों की संपत्ति जल गई। दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास एक कास्टमेटिक दुकान जलकर राख हो गई। बहेड़ी में एक साइबर कैफे जल गया।

    ये भी पढ़ें -

    वर्ल्ड कप वाला काली पूजा पंडाल, साइड पर्दे पर Rohit-Kohli; भक्त मां से करेंगे भारतीय टीम के विजयी होने की कामना

    बिहार में बदमाशों की दबंगई बढ़ी, पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर चला दी गोलियां