Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप वाला काली पूजा पंडाल, साइड पर्दे पर Rohit-Kohli; भक्त मां से करेंगे भारतीय टीम के विजयी होने की कामना

    Purnia News बिहार के पूर्णिया में काली पूजा के लिए काफी अनोखा पंडाल बनाया गया है। पंडाल को क्रिकेट वर्ल्ड कप के स्वरूप में तैयार किया गया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि इस बार काली पूजा पूरी तरह वर्ल्ड कप के फाइनल स्टेज के समय हो रही है। पंडाल के बहाने एक बार भक्त मां से भारतीय टीम के विजयी होने की कामना भी करेंगे।

    By Prakash VatsaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 14 Nov 2023 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    वर्ल्ड कप वाला पूजा पंडाल, साइड पर्दे पर रोहित-कोहली; भक्त मां से करेंगे भारतीय टीम के विजयी होने की कामना

    जागरण संवादाता, पूर्णिया। साल 1984 से शहर के भट्ठा दुर्गाबाड़ी में काली पूजा हो रही है। हर बार काली पूजा में यहां कोई न कोई सृजनात्मक प्रयोग होता है, जो लोगों को भी खूब भाता है।

    बंगाल की संस्कृति से प्रभावित दृष्टि यहां के मूल वासियों को भी खूब भाती है और भट्ठा काली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस बार भी यहां का पंडाल आकर्षण का केंद्र है।

    क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनाया पंडाल

    यहां का पंडाल क्रिकेट वर्ल्ड कप के स्वरूप पर है। इसके साइड पर्दे पर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों की तस्वीर लगायी गई है। पंडाल के साथ तस्वीर के पीछे बड़ी कामना आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि इस बार काली पूजा पूरी तरह वर्ल्ड कप के फाइनल स्टेज के समय हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम का अब तक का सफर भी शानदार रहा है। पंडाल के बहाने एक बार भक्त मां से भारतीय टीम के विजयी होने की कामना भी करते हैं। निश्चित रुप से उन लोगों को विश्वास है कि इस बार वर्ल्ड कप हमारा है। हम इसी बहाने अभी से जश्न भी मना रहे हैं।

    ये भी पढे़ं -

    डिजिटल युग में छूट रही पन्ने पर लिखने की आदत, की-बोर्ड पर थिरकती उंगलियों से छूट रहे कलम, पर पूजा में आस्था बरकरार

    'तुम वीडियो में बड़े हनुमान जी की मूर्ति तोड़ते दिखे', ये सुन दो गुटों में हुआ झगड़ा; तलवार से हमला कर काट दी अंगुली