'तुम वीडियो में बड़े हनुमान जी की मूर्ति तोड़ते दिखे', ये सुन दो गुटों में हुआ झगड़ा; तलवार से हमला कर काट दी अंगुली
Bhagalpur News रामसर चौक स्थित बड़े हनुमान जी की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से कहा कि तुम्हारा वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में तुम बड़े हनुमान जी की मूर्ति तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हो। बस इतना कहते ही दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। तातारपुर थानाक्षेत्र के रामसर चौक गली में सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के गोलू और गोविंद उर्फ शोभिया ने दूसरे पक्ष के विरजू राम के बेटे गौतम कुमार पर तलवार से हमला कर उसकी अंगुली काट दी।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों गुटों के लोग तलवार, लाठी, भाला लेकर एक दूसरे पर हमला करने निकल पड़े। संयोग से तभी तातारपुर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस जवानों ने तलवार हाथ में लिए भाग रहे हमलावर गोलू को गिरफ्तार कर लिया।
गोविंद कुमार उर्फ शोभिया समेत दोनों गुटों के शेष लोग भागकर गलियों में ओझल हो गए। तातारपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार गोलू से पूछताछ कर रहे हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। विवाद बड़े बजरंगबली प्रतिमा तोड़ने की घटना का वीडियो वायरल होने की बात कहने पर शुरू हुआ था।
कैसे घटी घटना
रामसर चौक स्थित बड़े हनुमान जी की प्रतिमा को नौ नवंबर 2023 की देर रात आसामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। कोशिश दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगड़ने की थी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को स्थिति सामान्य करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
क्षतिग्रस्त मूर्ति का भी तुरंत पुनर्निर्माण करा दिया गया था। जिसके बाद गोलू और उसके भाई गोविंद ने गौतम राम को कहा कि तुम्हारा वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में तुम बड़े हनुमान जी की मूर्ति तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हो। यह सुनते ही गौतम भड़क गया। कहने लगा ऐसा कैसे हो सकता।
मैं जब मूर्ति तोड़ने में शामिल ही नहीं तो मेरा वीडियो कैसे वायरल हो सकता। इसी बात पर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और मारपीट शुरू हो गई। दोनों के तरफ से लोगों के जुटने पर हंगामा बढ़ गया। जख्मी गौतम की तरफ से केस दर्ज कराने की कवायद थानाध्यक्ष ने शुरू कर दी है।
मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी हुआ है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। - मनीष कुमार, इंस्पेक्टर, तातारपुर थाना
ये भी पढे़ं -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।