Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बदमाशों की दबंगई बढ़ी, पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर चला दी गोलियां

    By Uma Shankar GuptaEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 01:58 PM (IST)

    Maner News बिहार में बदमाशों की दबंगई बढ़ती जा रही है। मनेर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी और युवक और उसके परिवारवाले बाल-बाल बच गये। गोलीबारी और धमकी से डरे सहमे युवक ने मनेर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है।

    Hero Image
    बिहार में बदमाशों की दबंगई बढ़ी, पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर चला दी गोलियां

    संवाद सूत्र, मनेर। थाना क्षेत्र के सराय-महुआरी बगीचा गांव में पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस घटना में एक युवक और उसके परिवारवाले बाल-बाल बच गये।

    पीड़ित युवक ने मनेर थाना में लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है। बताया जाता है कि सराय पंचायत के महुआरी बगीचा गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार के घर के पास गांव के ही कुछ युवक पटाखा फोड़ रहे थे, जिसका विरोध अभिषेक ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंग युवकों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी

    विरोध से गुस्साये दबंग युवकों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। गोलीबारी की घटना में अभिषेक और उसके परिवार के लोग बाल बाल बच गए। गोलीबारी की घटना के बाद दबंग युवको ने अंजाम भुगतने की धमकी दी।

    गोलीबारी और धमकी से डरे सहमे युवक ने मनेर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत कर गांव के ही सोनू और आकाश को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कारवाई की मांग की है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा युवक को दिया है।

    ये भी पढ़ें -

    डिजिटल युग में छूट रही पन्ने पर लिखने की आदत, की-बोर्ड पर थिरकती उंगलियों से छूट रहे कलम, पर पूजा में आस्था बरकरार

    'तुम वीडियो में बड़े हनुमान जी की मूर्ति तोड़ते दिखे', ये सुन दो गुटों में हुआ झगड़ा; तलवार से हमला कर काट दी अंगुली